चिंताजनक: देश में ब्लैक फंगस का खौफ जारी, 14 राज्यों ने दिया इस बिमारी को महामारी का नाम

देश में कोरोना महामारी का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। संक्रमण की दूसरी लहर के कारण हालात बेकाबू होते नजर आ रहे हैं। ऐसे में ब्लैक फंगस जैसी अप्रचलित बिमारी ने भी अपना तांडव दिखाना शुरु कर दिया है। दिन पर दिन यह बिमारी अपने पैर पसारती जा रही है। कई राज्यों में इसके मामलों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। जिसको ध्यान में रखते हुए इन राज्यों में इस बिमारी को महामारी का नाम दिया जा चुका है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि अब तक देश के कुल 14 राज्यों में इस बिमारी को महामारी घोषित किया जा चुका है।

आपको बता दें कि कोरोना के मरीजों में ब्लैक फंगस के बढ़ते मामलों को देखते हुए हरियाणा, मध्यप्रदेश, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, यूपी, पंजाब, गुजरात, तमिलनाडु, राजस्थान, ओडिशा, बिहार, चंडीगढ़, उत्तराखंड, तेलांगना समेत 4 राज्यों में इस बीमारी को महामारी घोषित कर दिया गया है। यह बिमारी लगातार कोरोना संक्रमितों को अपना शिकार बनाने पर तुली हुई है। इस बिमारी के कारण लोगों में खौफ दोहराता जा रहा है। जहां देश पहले से ही कोरोना से जंग लड़ रहा है वहीं इस बिमारी की दस्तक किसी चुनौती से कम नहीं है।

LIVE TV