चार युवकों ने लड़की पर डाला तेज़ाब, मामला हुआ दर्ज

रिपोर्ट – सूरज मौर्या

हाथरस: यूपी के हाथरस जिले के थाना सादाबाद क्षेत्र के गांव कुरसंडा में चार युवकों ने एक किशोरी पर तेजाब फेंक दिया। तेजाब से किशोरी झुलस गयी है। झुलसी पीड़ित किशोरी का सादाबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज चल रहा है।

वारदात तब हुई जब खेत पर परिजनों के साथ काम कर रही गांव के मिहीलाल की 15 साल की बेटी कुमकुम प्यास लगने पर घर की ओर आ रही थी।

जब मुस्लिम महिलाओं ने की राम आरती! एकता की पेश की अनूठी मिसाल…

तभी उसी के मुहल्ले के चार युवकों ने उस पर तेजाब फेंक दिया। पीड़ित युवती का कहना है कि ये युवक उस पर बुरी नीयत रखते थे।
एएसपी ने बताया है कि मामले में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है। गहराई से जाँच की जा रही है और कार्यवाही की जा रही है।

LIVE TV