प्रदेश सरकार सुनाएगी श्रद्धालुओं को चार धाम की कथा

चार धाम यात्रादेहरादून। इस महीने के अंतिम सप्ताह से आरंभ होने जा रही चार धाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को इस बार धर्म और आध्यात्म की नई अनुभूति से रूबरू होने का मौका मिलेगा। प्रदेश सरकार श्रद्धालुओं को चारों धाम के महात्म्य और देवभूमि उत्तराखंड की संस्कृति, इतिहास तथा प्राकृतिक धरोहर के बारे में स्वयं जानकारी उपलब्ध कराएगी। इसके लिए चारों धाम के अलावा ऋषिकेश में लाइट एंड साउंड शो के जरिये श्रद्धालु उत्तराखंड के बारे में जान सकेंगे। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के निर्देश पर संस्कृति विभाग ने इसकी तैयारी आरंभ कर दी है।

प्रदेश में आने वाले तीर्थयात्रियों और पर्यटकों को अब चारों धामों में आकर इनके महात्म्य को जानने के लिए इधर उधर किसी से पूछने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस साल से श्रद्धालुओं को एलक्ष्डी स्क्रीन अथवा प्रोजेक्टर के माध्यम से इन तीर्थ स्थलों की कथा बताई जाएगी। संस्कृति विभाग इन दिनों चारधाम के महात्म्य की कथा तैयार कर रहा है ताकि पर्यटकों को इनके विषय में विस्तृत जानकारी दी जा सके। प्रदेश में प्रतिवर्ष लाखों यात्री चारधाम दर्शन को आते हैं। अमूमन तीर्थयात्री चारों धाम के महात्म्य के विषय में जानने को खासे उत्सुक होते हैं लेकिन सही जरिया न मिल पाने के कारण वे इन स्थलों की आधी-अधूरी जानकारी ही अपने साथ ले जाते हैं।

इसे देखते हुए प्रदेश सरकार ने चारों धाम का महात्म्य पर्यटकों तक सीधे पहुंचाने का निर्णय लिया है। इस वर्ष चारों धाम के कपाट खुलने के साथ ही यहां एलक्ष्डी स्क्रीन अथवा प्रोजेक्टर के माध्यम से संबंधित धाम के महात्म्य की जानकारी श्रद्धालुओं तक पहुंचाई जाएगी।

निदेशक संस्कृति बीना भट्ट ने कहा कि सरकार के निर्देश पर इसकी तैयारी शुरू की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि दूसरे चरण में ऋषिकेश में एक वृहद उत्सव भी कराया जाएगा। इसमें लाइट एंड साउंड शो के जरिए चारधाम समेत तमाम धार्मिक स्थलों के बारे में जानकारी दी जाएगी।

सरकार ने जल्द शुरू होने जा रही चारधाम यात्र की तैयारियां पूरी कर ली हैं। इस बार सरकार ने स्वयं चारों धाम में आने वाले तीर्थयात्रियों को धामों के बारे में संपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराने की तैयारी की है। इसके लिए संस्कृति विभाग को निर्देशित कर दिया गया है। चारों धाम में श्रद्धालुओं को डिजीटल माध्यम से होने वाले शो के जरिये प्रत्येक रात्रि धामों के महात्म्य, प्रदेश की संस्कृति आदि के बारे में जानकारी दी जाएगी। सरकार की इसी साल से चारों धाम व ऋषिकेश में लाईट एंड साउंड शो के आयोजन की भी कोशिश है।

LIVE TV