एपीजे अब्दुल कलाम राज्य विज्ञान एवं पर्यावरण महोत्सव की तैयारियां पूरी…

रिपोर्टर – rakesh pant , कोटद्वार

चार दिवसीय राज्यस्तरीय डा. एपीजे अब्दुल कलाम राज्य विज्ञान, गणित एवं पर्यावरण महोत्सव-2019 का आयोजन 27 नवंबर से जीआईसी कोटद्वार में होगा।
मुख्य शिक्षा अधिकारी मदन सिंह रावत ने पत्रकार वार्ता में बताया कि एससीईआरटी के विज्ञान एवं गणित शिक्षा प्रकोष्ठ पाठ्यक्रम शोध एवं विकास विभाग की ओर से यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जूनियर और सीनियर वर्ग में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में 13 जनपदों के 494 छात्र-छात्राएं प्रतिभाग करेंगे।

 

वहीं प्रत्येक जनपद से 38 छात्र-छात्राएं और उनके मार्गदर्शक के रूप में 5 शिक्षक शिक्षिकाएं प्रतिभाग करेंगे। कार्यक्रम की सफल आयोजन और चाक चौबंद व्यवस्थाओं के लिए 11 समितियां बनाकर नगर के शिक्षकों को जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।

आ गई पराली जलाने वालों के लिए अच्छी खबर, इस एक कैपशूल ने बच जाएंगे सभी किसान…

 

जहां मंगलवार शाम तक सभी जनपदों के प्रतिभागी छात्र-छात्राएं पहुंच जाएंगे। 27 नवंबर को उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय और विशिष्ट अतिथि लैंसडौन के विधायक दिलीप रावत होंगे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्रीय विधायक व वन मंत्री डा. हरक सिंह रावत करेंगे। 30 नवंबर को कार्यक्रम के समापन समारोह के मुख्य अतिथि शिक्षा सचिव मीनाक्षी आर सुंदरम होंगे।

LIVE TV