चकला-बेलन का वास्तुशास्त्र में क्या प्रभाव पड़ता  है जानें कुछ खास बातें…

व्यक्ति के जीवन में वास्तुशास्त्र का बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं,हम जो भी काम करते हैं उसका प्रभाव हमें वास्तुशास्त्र के अनुसार ही मिलता है। वास्तुदोषों को कम कैसै किया जाए इसलिए आज हम लाए है आपके किचन में प्रयोग होने वाले समान चकला -बेलन के बारे मेें कुछ महात्वपूर्ण बाते बताते हैं…

चकला-बेलन

ऐसे सावधानी से करें चकला-बेलन का इस्तेमाल-

1. रोटी बनाने के बाद कभी भी चकला बेलन को गंदा ना छोड़ें. ऐसा करने से परिवार के सदस्यों को रोग और धन की हानि हो सकती हैं।

2. चकला-बेलन को हमेशा सूखा के रखना चाहिए गलती से भी उसे गिला न छोड़ें।

3. चकला को कभी भी उल्टा ना रखें।

4. आटे के ड्रम या बर्तनों के बीच में इसे कभी ना रखें इससे धन की हानि होती हैं।

5. चकला पर रोटी बेलते समय कोशिश करें उससे आवाज न आए इसके लिए चकले के नीचे कपड़ा भी रखा जा सकता है. वास्तु की मानें तो चकले से जो आवाज आती हैं वो धनहानि का कारण बनती हैं।

LIVE TV