चंद पलों में राहत पैकेज की चौथी किस्त के बारे में बताएंगी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के कारण विश्व की अर्थव्यवस्था चरमरा गई है। पीएम मोदी ने देश को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में नया काम शुरू किया है। जिसके तहत वित्त मंत्री लगातार तीन दिन से जनता के लिए राहत पैकेज का ऐलान कर रही है साथ ही हर एक चीज को काफी बारीकी से समझा भी रही हैं। अर्थव्यवस्था को सुधारने की दिशा में वित्त मंत्री शाम 4 बजे चौथी किस्त का ब्योरा देंगी।

 

निर्मला सीतारमण

आर्थिक पैकेज की पहली किस्त का एलान बुधवार को हुआ था। निर्मला सीतारमण ने कहा था कि वो कुछ दिनों यानी रोज मीडिया के सामने आएंगी और विस्तार से आर्थिक पैकेज की जानकारी देंगी। कल वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने तीसरी किस्त का एलान किया था। इसमें उन्होंने किसानों और ग्रामीण भारत के लिए दी गई राहतों के बारे में विस्तार से बताया। सरकार ने कृषि के आधारभूत ढांचे के लिए एक लाख करोड़ रुपये की राशि का प्रावधान किया है।

तीसरी किस्त में वित्त मंत्रालय का फोकस मुख्य रूप से पशुपालन और मत्स्य पालन से जुड़े वर्ग पर रहा। इन वर्गों के लिए उन्होंने कई राहतों का एलान किया। भारत की जनसंख्या कृषि पर निर्भर है। किसानों के कल्याण पर काम हो रहा है और पिछले 5-6 साल में कई कदम उठाए गए हैं।

 

LIVE TV