चंदौली में आयुष्मान भारत की प्रथम वर्षगांठ पर निकाली गयी जागरूकता रैली

REPORT-VINAY TIWARI/CHANDAULI

आयुष्मान भारत की प्रथम वर्षगांठ पर जिले के सदर ब्लॉक से  रैली निकाली गई जागरूकता रैली को सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने हरी झंडी दिखाकर महिला बिंगस में आयुष्मान कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जहां मरीजों का फ्री स्वास्थ  परीक्षण भी किया गया।

बताते चलें कि आज ही दिन आयुष्मान भारत की शुरुआत 2018 से भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा रांची से  किया गया था जिसकी वर्षगांठ पर जनपद के जिला मुख्यालय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सैयद राजा विधायक सुशील सिंह सम्मिलित रहे एवं प्रथम वर्षगांठ के कार्यक्रम का  शुभारंभ किया.

जागरूकता रैली

उन्होंने आयुष्मान भारत के बारे में बताया और कहा कि गरीब को अपने परिवार को स्वस्थ बनाने के लिए एक भारत के प्रधानमंत्री द्वारा अच्छी पहल है जिसके लिए उसके पास हमेशा 5 लाख की धनराशि मौजूद है जिससे वह अपने परिवार की बीमारी का इलाज कर सकता है।

इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी आरके मिश्रा ने बताया कि इस योजना का शुभारंभ 23 सितंबर 2018 को रांची से किया गया था जिसमें जनपद में कुल 5 राजकीय एवं 17 निजी चिकित्सालयों को चिन्हित किया गया. जिससे के माध्यम से इस योजना का लाभ मिल सके तथा जनपद में इस समय कुल 157244 लाभार्थी सम्मिलित हैं एवं 137400 लाभार्थी सर्वे में पाए गए हैं .

जबकि इसके सापेक्ष 110588 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री जी के तरफ से जारी पत्र किया गया है और अन्य जनपद में छूते हुए लाभार्थियों को जुटे हुए लाभार्थियों को सर्वे के उपरांत मुख्यमंत्री जी के तरफ से कुल एक लाख 13816 लाभार्थियों को पत्र जारी किया जा चुका है अन्य पत्र आना शेष है.

बुलंदशहर में खुली सीवर लाइन का अनोखा विरोध, भैस के आगे बजाई बीन

उन्होंने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री जी के तरफ से 100955 प्लास्टिक कार्ड जारी किए गए हैं जबकि शेष लोगों को अन्य कार्ड जबकि जनपद में कुल 51 सौ से अधिक लाभार्थी योजना का लाभ भी उठा चुके हैं जनपद में 72 धार से अधिक लाभार्थियों को गोल्ड कार्ड जारी किया गया है एवं जनपद पूरे प्रदेश में पांचवा स्थान भी कायम करा कर रखा है.

19 जिलों  में तीसरा स्थान प्राप्त है और इससे संबंधित किसी भी समस्या को का समाधान करने के लिए जनपद में डीआई टीम का भी गठन किया गया है ।

LIVE TV