चंदन हॉस्पिटल के डॉक्टरों पर बच्चा बदलने का आरोप, अब DNA रिपोर्ट से होगी जाँच

रिपोर्ट-सैय्यद अबू तलहा/लखनऊ

लखनऊ के बड़े और नामी प्राइवेट अस्पतालों का विवादों से नाता खत्म होने का नाम नही ले रहा है। लखनऊ के चन्दन हॉस्पिटल पर एक पीड़ित मरीज़ ने आरोप लगाया है कि उसके बच्चे को अस्पताल ने बदल दिया है और उसे मृत बच्चा सौप दिया है ।

जिसको लेकर पीड़िता ने विभूतिखंड थाने में तहरीर दी है और यह जानने के लिए की बच्चा उसका है या नहीं बच्चे का डीएनए टेस्ट कराने के लिए मेडिकल कॉलेज पहुची। जहाँ बच्चे का dna टेस्ट होने के बाद बच्चे का पोस्टमार्टम भी होगा।।

चन्दन हॉस्पिटल

मामला राजधानी लखनऊ के नामी प्राइवेट अस्पताल का है । विभूतिखंड थानाक्षेत्र में स्थित चंदन हॉस्पिटल एक फिर विवादों में घिरा है ।

बीती रात को चन्दन होस्पिटल में प्रसव के बाद डॉक्टरों पर बच्चा बदलने का आरोप लगा प्रसूता के परिजनों ने अस्पताल पे गंभीर आरोप लगाया और जमकर हंगामा भी काटा।

परिजनों का आरोप था कि प्रसूता ने स्वास्थ्य  बच्चे को जन्म दिया था लेकिन अस्पताल के कर्मचारियों ने बच्चा बदलकर उन्हें मृत बच्चे को दे दिया है।

वही प्रसूता का कहना है कि डिलीवरी के बाद उसे बच्चे को दिखाया भी नही गया और बाद में उसे एक मृत बच्चा सौप दिया गया । जिसको लेकर पीड़िता ने विभूतिखंड थाने में अस्पताल के खिलाफ तहरीर भी दी है ।

खुल गए हैं बद्रीनाथ धाम के कपाट, जानें से पहले जानिए मंदिर का महत्व

वही जो मृत बच्चा पीड़िता को दिया गया वो उसका है कि नही यह जानने के लिए पीड़िता बच्चे का डीएनए टेस्ट कराने के लिए मेडीकल कॉलेज गई है। जहाँ dna के बाद बच्चे का पोस्टमार्टम भी होगा।

फिलहाल पूरे मामले पर अस्पताल प्रशाशन बोलने को तैयार नहीं है और जब से अस्पताल में परिजनो ने हंगामा किया है उसके बाद से वहाँ मौजूद सारे डॉक्टर फरार है।

 

LIVE TV