सरेआम सुनील ने ले ली चंदन की मौज, ऐसे दिया चायवाले ने जवाब
मुंबई। कपिल शर्मा से हुए विवाद के बाद पूरे परिवार के सुनील ग्रोवर का साथ देते हुए शो छोड़ दिया था। शो छोड़कर घर वापसी किए चंदन प्रभाकर अब सुनील की नजरों में चढ़ गए हैं। हाल ही में सुनील ने सोशल मीडिया पर चंदन का मजाक उड़ाकर उनकी किरकिरी कर दी है।
सुनील ग्रोवर अपने निराले अंदाज के लिए जाने जाते हैं। उनकी जनर में अगर कोई खटकता भी है तो वह बहुत प्यार से सामने वाले कही मौज ले लेते हैं। हाल ही में ऐसा कुछ चंदन प्रभाकर के साथ हुआ है। चंदन कपिल के शो में चायवाले के किरदार में नजर आते हैं।
यह भी पढ़ें: कलर्स के शो ‘महाकाली’ के दो स्टार्स की हुई मौत
वैसे तो विवाद के बाद बाकी सदस्यों के साथ चंदन ने भी कपिल के शो से किनारा कर नलया था। लेकिन बीते दिनों चंदन की वापसी ने हर किसी को सकते में डाल दिया था। चंदन की वापसी ऐसी लगी जैसे उन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरे के पूरे हादसे को भुला दिया हो।
यह भी पढ़ें: एक साल बाद फिर भागेगी हैप्पी
अब सुनील खुलेआम चंदन का मजाक उड़ा रहे हैं। कुछ दिन पहले ही चंदन ने अपनी एक तस्वीर शेयर की थी। तस्वीर शेयर करते हुए चंदन ने कैपशन लिखा था , ‘कभी-कभी आपी बॉडी का पोश्चर अपको डिफाइन करता है।’
चंदन की इस तस्वीर पर सुनील ने उनका मजाक उड़ाते हुए लिखा कि, ‘इस फोटो में आप बॉडी पॉश्चर डिफाइन करने की कोशिश कर रहे हैं या फिर बिल्डिंग की खूबसूरती?’
हालांकि चंदन ने सुनील के मजाक को बहुत ही प्यार से संभाला। उन्होंने बहुत ही अच्छे से बात को संभालते हुए सुनील के कमेंट का जवाब देते हुए लिखा, ‘हा हा हा… पाजी मेरा ऐसा पॉश्चर बिल्डिंग की खूबसूरती की वजह से है।’
sometimes posture of ur body defines u…love pic.twitter.com/mqiG3ISlDq
— Chandan Prabhakar (@haanjichandan) August 18, 2017
Is this picture what r u trying to define, the poster of ur body or beauty of the building behind you? https://t.co/9KXldf0gOY
— Sunil Grover (@WhoSunilGrover) August 18, 2017
Hahaha…paji my posture is bcoz of the beauty of the building…
— Chandan Prabhakar (@haanjichandan) August 18, 2017