घूस लेने का वीडियो वायरल होने के बाद लेखपाल निलंबित, जांच के आदेश

अमेठी: उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार भले ही जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रही हो लेकिन उनके ही अधिकारी और कर्मचारी आए दिन घूसखोरी में लिप्त दिखाई पड़ रहे हैं। जी हां, ऐसा ही मामला अमेठी तहसील में देखने को मिला है जहां पर ग्राम पूरे हरिवंश ठेंगहा निवासी अनिल कुमार पांडेय द्वारा उसकी जमीन को धारा 80 के अंतर्गत अकृषिक करवाने के लिए हलके के लेखपाल जगदीश प्रसाद मौर्य ने 11000 नजराने की डिमांड की। जिसमें से प्रथम किस्त उस व्यक्ति ने 5500 रुपए की 3 साल पहले ही लेखपाल को दे दिया। लेकिन उसके बावजूद उसका काम नहीं हुआ।

पीड़ित के अनुसार लगातार लेखपाल उसको दौड़ाते रहे और बाद में कहा कि जब तक पूरा पैसा नहीं दोगे तब तक काम नहीं होगा। क्योंकि पैसा आगे ऊपर के अधिकारियों को भी देना पड़ता है । अंत में पीड़ित व्यक्ति ने तहसील पहुंचकर लेखपाल महोदय को 5500 रुपए की बकाया राशि उनके जेब में डाल दी और घूस का पैसा देते हुए उनके द्वारा वीडियो बना लिया। जिसको सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। घूस लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया राजस्व विभाग के कर्मचारी सकते में आ गए। वहीं पर पीड़ित ने पहुंचकर उप जिलाधिकारी ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अमेठी संजीव कुमार मौर्य को शिकायती पत्र देते हुए कार्यवाही करने की मांग की। ऐसे में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट महोदय ने मामले का संज्ञान लेते हुए तत्काल प्रभाव से लेखपाल को निलंबित कर दिया और मामले की तह तक पहुंचने के लिए जांच करवाने लगे।

(इनपुट- लोकेश त्रिपाठी)

LIVE TV