घूमने के शौकीन हैं तो आपको दुनिया भर की जानकारी देगें ये एप  

घूमने के शौकीननई दिल्ली :  दुनिया भर में बहुत से ऐसे लोग हैं जो घूमने का शौक रखते हैं. वो हमेशा ऐसे मौके की तलाश में रहते हैं जब उन्हें कहीं घूमने को मिल जाएं. लेकिन इन लोगों को कहीं भी घूमने जानें से पहले एक समस्या हमेशा उनके साथ रहती है कि घूमने के लिए कौन सी जगह पर जाया जाए. क्योंकि जो लोग घूमने के शौकीन होते हैं वो ज्यादातर जगहें घूम चूके होते हैं. ऐसे में यह तय करना मुश्किल होता है कि कहां जाएं.

इस मुश्किल से समाधान के लिए आज हम आपको कुछ ऐसे ऐप के बारे में बताएंगे जिसकी सहायता से आप घर बैठे दुनिया भर की बेहतरीन टूरिस्ट प्लेस की सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. इस टेक्नोलॉजी के ज़माने में बहुत से ऐसे ऐप हैं जिस पर इंटरनेट के माध्यम से बहुत सी ऐसी जानकारियां उपलब्ध है. जिनसे आप बिल्कुल अंजान है.

Cleartrip:

क्लियरट्रिप एक ऐसा एप है जिसके जरिए आप फ्लाइट, होटल्स और ट्रेन की बुकिंग कर सकते हैं। क्लियरट्रिप मूल रूप से भारत में स्थापित किया गया था. इस एप के जरिए आप दुनिया के 15000 शहरों के होटल में सिर्फ एक क्लिक में बुकिंग करवा सकते हैं. इस एप को आप गूगल प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड कर सकेंगे.

Airbnb app

इस एप को आप गूगल प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं .Airbnb एप से आप होटल की जगह, उस शहर का कोटेज बुक करवा सकते हैं.इसके अलावा इस एप के माध्यम से आप उस शहर के स्थानीय जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं.

App in the Air:

यह एप आपको फ्लाइट्स की जानकारी देगी. इस एप के जरिए आप अपने ट्रैवल को और भी सस्ता बना सकते हैं. यह एप आपको रियल टाइम फ्लाइट्स के बारे में जानकारी देगा. इसके अलावा एयरपोर्ट नेविगेशन मैप और टिप्स, फ्लाइट अपडेट, गेट चेंजेस इन सभी को आप इस एप के जरिए अपने मोबाइल में पा सकते हैं. सिर्फ इतना ही नहीं, अगर आप रोमिंग में हैं तो आप इस एप से ऑफलाइन अपडेट भी पा सकते हैं. इसके लिए अलग से कोई चार्ज भी नहीं देना होगा.

British Airways:

ब्रिटिश एयरवेज का एप आपको उड़ानें, चेक-इन, सीटों का चयन और एक डिजिटल बोर्डिंग पास डाउनलोड करने की अनुमति देता है ताकि आपको प्रिंटर के पास जाने या चेक-इन डेस्क के पास जाने की जरूरत न हो। इसके अलावा यह एप आपको लाइव डिपार्चर और फ्लाइट इन्फॉर्मेशन देता है. सिर्फ इतना ही नहीन, जब आप अपनी फ्लाइट के लिए इंतजार करते हैं तो आप अपनी मनपसंद फिल्म का भी चयन कर सकते हैं. इस एप को आप गूगल प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड कर सकेंग.

LIVE TV