घायलों को बचाने में संजीवनी साबित हुई 108 एम्बुलेंस सेवा…

‌आज सुबह करीब 6:05 पर सीतापुर से फ़ैजाबाद जा रही प्राइवेट बस यूपी 43 टी 8151 अनियंत्रित होकर इंजीनियरिंग कालेज के पास बिजली के खंभे से टकरा गई और सुबह का शांत माहौल घायलों की चींखो से गूंज गया।

 

 

इस घटना में करीब 15 लोग घायल हो गए , इस दर्दनाक हादसे की खबर जैसे ही 108 एम्बुलेंस सेवा के कार्यक्रम प्रबंधक प्रमोद सिंह को हुई उन्होंने बिना देर किए राममनोहर लोहिया, गुडंबा, बलरामपुर, अलीगंज, इंजीनियरिंग कालेज , NK रोड , इंदिरानगर , पॉलिटेक्निक चौराहा समेत करीब 1 दर्जन से अधिक 108, 102 व् ALS की एम्बुलेंसों को मौके पर तत्काल घटनास्थल पर भेज कर सभी घायलों को तत्काल KGMC भेजवाया।

जिला प्रभारी प्रशांत शुक्ला ने बताया कि सभी घायलों को समय से KGMC पहुंचा दिया गया है, व इस घटना में अब तक मृतकों की संख्या 2 है, जिनका नाम पूजा व ख़ुशबू है, दोनों ही घायल दिनेश की पुत्री है, दिनेश का पुत्र भी उनके साथ ही सफर कर रहा था व उसकी स्थिति भी नाज़ुक बताई जा रही है। घायलों में अकरम, बब्बू व अन्य कई लोग शामिल है।

LIVE TV