घर में महिला व बच्चे को बंधक बनाकर नकाबपोश बदमाशों ने की लूट, लाखों के जेवर लेकर फरार

Report-आदर्श त्रिपाठी/Hardoi

यूपी के हरदोई में हथियारबंद बदमाशों ने एक घर में घुसकर जमकर उत्पात मचाया महिलाओं और बच्चों को असलहों की नोक पर बंधक बनाकर पूरे घर में लूटपाट की और घर में रखा खाना खाया फिर लाखों की नगदी और जेवर लूटकर फरार हो गए घटना से हड़कंप मच गया.

मौके पर स्थानीय पुलिस और पुलिस के आला अधिकारी पहुंचे बताया जा रहा है कि बदमाश सीढ़ी लगाकर घर के अंदर दाखिल हुए थे और फिर उन्होंने बंधक बनाकर डकैती की घटना को अंजाम दिया घटना से पूरे इलाके में दहशत फैल गई है वहीं पुलिस के अधिकारी डकैती की घटना से जुड़े पहलुओं की जांच पड़ताल के साथ ही बदमाशों की सुरागरशी में जुटी हुई है।

लाखों की लूट

मामला कोतवाली शाहाबाद इलाके के ताजपुरा खिन्नी टोला मोहल्ले का है जहां के रहने वाले अखलाक के घर में बीती रात सीढ़ी लगाकर घर में घुसे आधा दर्जन से अधिक हथियारबंद बदमाशों ने घर में जमकर लूटपाट की ग्रह स्वामी के मुताबिक वह बिजनेस के सिलसिले में बरेली गए थे.

मकान में सीढ़ी लगाकर एक दर्जन नकाबपोश बदमाश घर के अंदर दाखिल हुए और उन्होंने अखलाक की पत्नी तरन्नुम को तमंचा दिखाकर अपने कब्जे में कर लिया और मोबाइल छीन लिया और इसके बाद बदमाशों ने सुभान निहाल और बिलाल को तमंचा दिखाकर  कब्जे में ले लिया  और फिर पूरे परिवार को  बंधक बनाकर  घर में रखी 400 ग्राम सोने के ज्वेलरी व अन्य आभूषण तथा 4 लाख 62 हजार की नकदी लूट ली.

जिसके बाद बदमाशों ने घर में रखा खाना भी खाया और 1 घंटे की वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश चलते बने बदमाश सीढ़ी के सहारे घर के अंदर दाखिल हुए उसी सीढ़ी को छोड़कर फरार हो गए घटना के बाद ग्रहस्वामी की पत्नी ने गृह स्वामी को सूचना दी.

गोंडा में सामने आया तीन तलाक का नया मामला, आरोपी के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा

जिसके बाद वहां रात में ही वापस लौटा और तत्काल मामले की सूचना पुलिस को दी घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है और इलाकाई पुलिस  वारदात  के बारे में छानबीन कर रही है पुलिस के आला अधिकारी मौजूद हैं और बदमाशों की तलाश में पुलिस सुरागरशी में जुटी हुई है। माना जा रहा है की बदमाशों ने नगदी सहित 18 लाख रुपए की लूट की घटना को अंजाम दिया है।

इस बारे में पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि कोतवाली शाहाबाद इलाके में एक घर में बच्चों और महिला को बंधक बनाकर ज्वैलरी और नकदी लूट की घटना हुई है.

इसको लेकर टीम गठित कर दी गई है साथ ही मौके पर जांच पड़ताल की जा रही है जल्द ही इस मामले का खुलासा किया जाएगा फिलहाल बदमाशों की तलाश और शिनाख्त के लिए पुलिस टीम लगा दी गई है और बदमाशों की तलाश की जा रही है।

LIVE TV