
हिन्दू धर्म में कुबेर को धन वृद्धि का साधन माना जाता हैं,ठीक उसी प्रकार लॉफिंग बुद्धा को भी माना जाता हैं। सभी लोग को नहीं मालूम होता है की लॉफिंग बुद्धा कहा पर रखना चाहिए और वो कहीं पर भी रख देते हैं,लेकिन इसको सही स्थान पर रखने से इसके अनेक प्रकार के फायदे हमें प्राप्त होते हैं।
किसी भी घर में पूर्व दिशा को परिवार के भाग्य और सुख शांति का स्थान कहा जाता है। आप अपने घर के सदस्यों के बीच आपसी प्रेम और तालमेल बढ़ाना चाहते हैं तो एक लाफिंग बुद्धा पूर्व दिशा में रखें जो अपने दोनों हाथों को उठाकर हंस रहे हों।
कोरोना ने बिगाड़ी पूरे देश की स्थिति, हर तरफ फंसे हैं लोग…
फेंगशुई के नियम के अनुसार लाफिंग बुद्धा को अपने घर में दक्षिण पूर्व दिशा में रखें तो इस दिशा की सकारात्मक उर्जा बढ़ जाती है जो धन औ सुख को आकर्षित करती है। घर में रहने वालों की आमदनी बढ़ती है। नौकरी व्यवसाय आपके विरोधियों से आप परेशान हैं तो इसमें भी यह राहत दिलाता है।
लाफिंग बुद्धा को घर या दफ्तर में जहां भी रखें इस बात का ध्यान रखें कि उसकी ऊंचाई आपकी आंखों के बराबर तक हो। यानी लाफिंग बुद्धा इस तरह हो कि आते आते आपकी सीधी नजर उस पर पड़े। अधिक ऊंचाई या नीचे इसे नहीं रखना चाहिए।
जिस तरह गणेश जी का मुंह दरवाजे की तरफ होना शुभ होता है उसी तरह मुख्य दरवाजे को देखता हुआ लाफिंग बुद्धा धन समृद्धि को आकर्षित करने वाला माना जाता है।