घर पर ही आसानी से बन जाएगा बालों को सुलझाने वाला हेयर स्प्रे, नहीं रहेंगे बेजान और उलझे…

बालों की देखभाल के लिए हन क्या कुछ नहीं करते हैं. कितने ही प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते है लेकिन उनका असर अगले ही दिन खत्म हो जाता है. चाहे शैंपू यै कंडीश्नर लगाएं लेकिन बालों को हर वक्त सुलझाकर रखना मुश्किल होता है. ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं एक बहुत ही असरदार स्प्रे जिसे आप घर बैठे ही बना सकते हैं. ये न केवल आपके बालों को सुलझा कर रखता है बल्कि इन्हें चमकदार बनाता है. आइए जानते हैं इसे बनाने की विधि…

हेयर

 

स्प्रे बनाने के लिए बस इन चार चीजों की जरूरत पड़ेगी-एक स्प्रे बॉटल, गर्म पानी, कंडीशनर, तेल

सबसे पहले स्प्रे बोतल लेकर उसमें तीन चम्मच कंडीशनर को बोतल में भर लें। ये खास तरह का कंडीशनर बालों को टूटने और झड़ने से बचाता है। इस कंडीशनर को हल्के गीले बालों पर लगाने से ये बालों को फ्रीजीनेस और टूटने से बचाने के लिए होता है।

मार्वेल सपरहीरोज़ की होने वाली है वापसी, भारत में होगी 4 नई फिल्में रिलीज़…

अब इस स्प्रे बोतल में गर्म पानी करीब पांच सौ मिली मिलाएं। अगर आप नहीं समझ पा रहीं है कि कितनी मात्रा में पानी मिलाएं तो बोतल के ऊपरी हिस्से में करीब दो से तीन इंच छोड़कर बाकी पानी से भर ले। ध्यान रहे पानी न ज्यादा गर्म हो न ज्यादा ठंडा।
अगर आपके बाल जरूरत से ज्यादा रूखे रहते हैं तो इस मिक्सचर में तेल भी मिला लें। तेल की कुछ बूंदे आप अपनी पसंद के हिसाब से मिला सकती हैं जो बालों को मजबूती और लंबाई बढ़ाने में मदद करें।
LIVE TV