मार्वेल सपरहीरोज़ की होने वाली है वापसी, भारत में होगी 4 नई फिल्में रिलीज़…
मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स अपनी फिल्मों के लिए पूरी दुनिया में मशहूर हैं. 2019 में आई फिल्म एवेंजर्स एंडगेम के बाद लोगों में अब एक नई उम्मीद जागी है. मार्वेल लेकर आ रहे हैं अपनी कुछ नई फिल्में जिसको लेकर सभी एक्साइटेड हैं. वैसे तो अगला दौर स्पाइडर मैन की फिल्म फार फ्रॉम होम से शुरू हो चुका है लेकिन आने वाली इन फिल्मों से एक अलग ही संग्राम शुरु होने वाला है.
मार्वेल से मिली जानकारी के अनुसार, मार्वेल सिनेमैटिक यूनीवर्स की अगली फिल्म ‘ब्लैक विडो’ 30 अप्रैल 2020 को रिलीज होगी. इस फिल्म के रिलीज़ होने से पहले ही इसका ट्रेलर जारी किया गया था जिसको लेकर दर्शकों की प्रतिक्रिया काफ़ी अच्छी रही. इस फिल्म में स्कार्लेट जोहानसन, फ्लोरेंस प्यू ,डेविड हार्बर और रेचल वाइज मुख्य भूमिका में रहेंगे.
एवेंजर्स एंडगेम के बाद मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स का अगला दौर वैसे तो स्पाइडर मैन की फिल्म फार फ्रॉम होम से शुरू हो चुका है लेकिन इसका असल जलजला इस साल गर्मियों से शुरू होने वाला है। मार्वेल ने अपनी नई फिल्मों की पूरी स्लेट घोषित कर दी है। अप्रैल में ब्लैक विडो की रिलीज से शुरू होकर ये कहानी अगले साल थॉर की रिलीज के साथ नए मोड़ पर पहुंचेगी। मार्वेल से मिली जानकारी के अनुसार मार्वेल सिनेमैटिक यूनीवर्स की अगली फिल्म ‘ब्लैक विडो’ 30 अप्रैल 2020 को रिलीज होगी। इस फिल्म का निर्देशन केट शॉर्टलैंड कर रही। फिल्म में स्कार्लेट जोहानसन, फ्लोरेंस प्यू ,डेविड हार्बर और रेचल वाइज मुख्य भूमिका में रहेंगे।
ब्लैक विडो के बाद सिनेमाघरों में 6 नवंबर 2020 को बारी आएगी दुनिया फिल्म ‘द इटरनल्स’ की। इस फिल्म का मार्वेल के प्रशंसकों को सबसे ज्यादा इंतजार है क्योंकि इसी फिल्म से मार्वेल एक नई कहानी के बीज बोने जा रहा है। एंजेलिना जोली की इस फिल्म में मौजूदगी भी इसे खास बनाती है। च्लोए झाओ द्वारा निर्देशित इस फिल्म में एंजेलिना जोली के अलावा रिचर्ड मैडेन, किट हैरिंगटन,सलमा हायेक, जेमा चैन और कुमैल ननजियानी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे।
इसके बाद अगले साल की कुछ फिल्मों की जानकारी भी मार्वेल स्टूडियोज ने साझा की है। डेस्टिन डैनियल क्रेटन निर्देशित फिल्म ‘शांग-ची एंड द लेजेंड ऑफ द टेन रिंग्स’ 12 फरवरी 2021 को रिलीज होगी। इसमें सिमू लिउ, टोनी लेउंग मुख्य रोल में नजर आएंगे।
एवेंजर्स सीरीज के खास किरदार डॉक्टर स्ट्रेंज की वापसी अगले साल की गर्मियों में फिल्म ‘डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस’ से होगी। ये फिल्म 7 मई 2021 को रिलीज होने जा रही है। फिल्म में लीड रोल तो हमेशा की तरह बेनेडिक्ट कम्बरबैच ही करेंगे, उनके साथ इस फिल्म में दिखेंगे एलिजाबेथ ओल्सेन और बेनेडिक्ट वोंग।
मार्वेल स्टूडियो की एवेंजर्स सीरीज की खासमखास फिल्म होगी ‘थॉर लव एंड थंडर’। क्रिम्स हेम्सवर्थ की थॉर के तौर पर परदे पर वापसी का इंतजार लोगों को एवेंजर्स एंडगेम से ही शुरू हो गया है। लेकिन थॉर और उनका हैरतअंगेज हथौड़ा देखने के लिए इंतजार अभी लंबा है। ‘थॉर लव एंड थंडर’ 5 नवंबर 2021 को रिलीज होगी। इस फिल्म का निर्देशन टाइका वाइटीटी ने किया है। फिल्म में क्रिस हेम्सवर्थ, नताली पोर्टमैन और टेस्सा थॉम्पसन अहम किरदारों में नजर आएंगे।