घर पर बनाएं परवल रॉयल, जानें इसकी रेसिपी

अगर आप वही मसाले वाली परवल की सब्‍जी खाकर बोर हो गई हैं तो आप इस रेसिपी को जरूर बनाएं। गर्मियों में इससे बेहतर कोई और रे‍सिपी नहीं हो सकती।
घर पर बनाएं परवल रॉयल, जानें इसकी रेसिपी

गर्मियों के मौसम में ज्‍यादा तेल-मसाले वाली सब्‍जी खाने का दिल नहीं करता, ऐसे में हम आपको बताने वाले है एक ऐसी रेसिपी के बारे में जिसमें कोई मसाला नहीं पड़ता। परवल रॉयल एक बंगाली डिश है। परवल रॉयल आमतौर पर बंगाली घरों में बनाई जाती है। आप अगर परवल की वही एक जैसी सब्‍जी खाकर बोर हो चुकी हैं तो आप परवल की इस रेसिपी को जरूर ट्राई करें। ये खाने में बहुत टेस्‍टी लगती है और साथ ही गर्मियों के मौसम में ये रेसिपी हेल्‍थ के लिए भी फायदेमंद होती है। वैसे इस रेसिपी को आप किसी भी मौसम में बनाकर खा सकती हैं। तो आइए जानें शाही परवल की इस रे‍सिपी को बनाने का तरीका।

परवल रॉयल बनाने के लिए सामग्री:

  • परवल- 10
  • खसखस- 2 टेबल स्‍पून
  • सफेद सरसों- 2 बड़े चम्मच
  • कसा हुआ नारियल- 2 बड़े चम्मच
  • हरी मिर्च- 2
  • नमक- स्वादानुसार
  • चीनी- स्वादानुसार
  • सरसों का तेल- 2 बड़े टेबल स्‍पून

परवल रॉयल बनाने का तरीका:

  • परवल को लंबे में चीरा लगाएं लेकिन लेकिन इन्‍हें काटे नहीं।
  • अब सरसों, खसखस, हरी मिर्च और कसा हुए नारियल को एक मिक्‍सर में डालें और इसका चिकना पेस्ट बना लें और अलग रख लें।
  • अब गैस पर एक पैन चढ़ाए और उसमें सरसों का तेल डालें और गर्म होने दें। जब तेल गर्म हो जाए तो इसमें परवल के टुकड़ों को डालें और सुनहरा होने तक फ्राई करें। जब परवल सुनहरा फ्राई हो जाए तो इसे एक बाउल में निकाल लें।
  • अब उसी तेल में सरसों, खसखस, हरी मिर्च और कसा हुए नारियल का पेस्ट और स्वादानुसार नमक और चीनी मिलाएं और मसाला को तब तक भूनें जब तक मसाला अच्‍छे से फ्राई न हो जाए और अपना रंग न बदल दें।
  • जब मसाला अच्‍छे से भून जाए तो इसमें परवल डालें और मसाले में इसे अच्‍छे से मिक्‍स करें। अब इसमें 1/2 कप पानी डालें और पैन को ढक दें और परवल को नरम और कोमल होने तक धीमी आंच पर पकाएं।

अर्बन अपडेट : औरैया में प्रशासन की उदासीनता लोगो की ज़िन्दगी पर पड़ी भारी…

  • जब परवल गल जाए तो इसमें 1/2 बड़ा चम्मच सरसों का तेल डालें, तैयार है आपकी टेस्‍टी परवल रॉयल।

इसे आप उबले हुए चावल के साथ गरमा-गरम सर्व करें। लेकिन परोसने से पहले ऊपर से इसमें थोड़ा घी छिड़क सकती हैं।

LIVE TV