
रिपोर्ट- नवीन शुक्ला
देहरादून: बीती रात एक महिला, जो अपना नाम सलमा पत्नी गय्यूर खान बता रही थी| उसने अचानक चौकी इन्दिरानगर पर आकर बताया कि उसके द्वारा चाकू से गला रेतकर स्वयं के तलाकशुदा पति गय्यूर की हत्या कर दी गई है।
बसंत विहार पुलिस तत्काल मौके पर पहुँची तो पुलिस ने बिस्तर पर खून से लतपथ पड़ा एक शव मिला| शव के हाथ-पैर तथा मुंह टेप से बंधे हुये थे तथा कमरे में काफी खून पडा था।
फील्ड यूनिट द्वारा घटनास्थल से हत्या में प्रयुक्त चाकू व अन्य साक्ष्य संरक्षित किये गये। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। हत्या करने वाली महिला सलमा को गिरफ्तार कर लिया गया है।
MLA-एक्टर बालाकृष्ण ने अपने पार्टी वर्कर को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा
पूछताछ मे अभियुक्ता सलमा द्वारा बताया गया कि वर्ष 2017 मे गय्यूर के साथ उसकी लव मैरिज हुयी थी, शादी के कुछ दिन बाद गय्यूर ने कहा कि हमारी शादी से घरवाले खुश नही है जिस कारण गय्यूर को उसके परिवालो ने घर से बेदखल कर दिया था।
गय्यूर ने कहा था कि यदि मै उसे परिवार की नजर में तलाक दे दूंगा तो वे उसको पुनः अपना लेंगे। इस पर दोनो का तलाक हो गया किन्तु दोनो श्रीदेव सुमननगर में किराये के कमरे पर रहते थे। गय्यूर द्वारा सलमा पर अवैध सम्बन्ध बनाने के लिये शारीरिक व मानसिक रूप से दबाव बनाता था।
गय्यूर के लगातार दबाव बनाने के कारण सलमा शारीरिक व मानसिक दबाब में आ गई थी, जिस कारण रात्री में सलमा ने घर में रखी शराब की छोटी बोतल में नशे की 7-8 गोलियो का चूर्ण मिला दिया था, जिसे पीकर गय्यूर बेहोश हो गया था, सलमा ने गय्यूर के मुंह, हाथ व पैर को टेप से बांधकर घर में रखे चाकू से उसका गला रेतकर हत्या कर दी।