घटतौली की शिकायत पर क्लर्क ने शिकायतकर्ता को पीटा, गिरफ्तार

Riport- Pradeep Yadav

कुशीनगर-यूपी के कुशीनगर हाटा कोतवाली के तितिला स्थित केडिया धर्म कांटा पर घटतौली क़ी शिकायत के बाद जांच करने पहुंचे नायब तहसीलदार के सामने ही कांटा पर तैनात क्लर्क ने शिकायतकर्ता को मारा पीटा,मौके पर पुलिस ने कांटा क्लर्क को हिरासत में लेकर कार्रवाई करने में जुटी हुई है।

आपको बता दे कि सुकरौली कस्बा के रहने वाले सरिया का व्यपार करने वाले व्यवसाई राजनेति कश्यप ने एसडीएम हाटा को दिये शिकायती पत्र में कहा हैै कि मंगलवार की सुबह ट्रक नं. जेएच 02एजी 9431 का ड्राइवर विकास कुमार व मेरा भाई विजय कश्यप सरिया का तौल कराने के लिए तितिला स्थित केडिया धर्म कांटा गये थे। मेरे भाई ने धर्म कांटा क्लर्क को जीरों करने को कहा जब जीरों होने के मेरे भाई ने कांटा पर चढ़ा तो भाई का वजन कांटा नही बताया। जिसकी जानकारी भाई ने तत्काल मुझे बताया।

मैंने तत्काल एसडीएम हाटा को फोन कर इस घटना की जानकारी दी। धर्म कांटे की घटतौली की शिकायत की जांच करने मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार हाटा योगेन्द्र पाण्डेय द्वारा ट्रक ड्राइवर से घटतौली की बात पूद्दे जाने पर बताया कि 660 किलोग्राम शरिया अन्य जगह बेचे जाने की बात बताई तथा उक्त बेचे गये ।

छात्रों को बेसिक सुविधा उपलब्ध कराने का मामला, कोर्ट ने राज्य और केंद्र सरकार से मांगा जबाब

शारिया को मैनेज करने के लिए कांटा कलर्क से घटतौली कर पूरा करने का सौदा करने की बात स्वीकारी। इसी दौरान कांटा कलर्क ने मौके पर ही तहसीलदार के सामने ट्रक ड्राइवर को मारने पीटने लगा। लेकिन व्यापारी के सूझ बूझ से धर्म कांटा पर घटतौली को पकड़ा गया। मौके पर नायब तहसीलदार ने कलर्क को हिरासत में लेते हुए पुलिस कर कार्रवाई करने में जुट गये।

LIVE TV