ग्रीन हाउस गैस के उत्सर्जन मामले में भारत पहुंचा चौथे स्थान पर, सरकार उठा सकती है बड़े कदम

ग्रीन हाउस गैसनई दिल्ली। दुनिया भर के तमाम देशों के साथ भारत भी ग्रीन हाउस गैस के ज्यादा उत्सर्जन से जूझ रहा है। विश्वभर में भारत ग्रीन हाउस गैस उत्सर्जन के मामले में चौथा स्थान पर आता है। मौजूदा समय सरकार इसमें कमी लाने के लिए कई तरह के प्रयास कर रही हैं। ताकि समय रहते इस समस्या का समाधान निकला जा सके।

एक रिपोर्ट के अनुसार, ग्रीन हाउस गैस के मामले में भारत हर साल अपनी तरफ से 6.9 फीसदी का उत्सर्जन करता है। हालांकि भारत ने 2005-10 के बीच कार्बन उत्सर्जन के मामले में 12 फीसदी की कमी दर्ज की थी।

यूएनडीपी के अनुसार, तटीय इलाकों में लोगों द्वारा फैलाये जा रहे प्रदूषण के कारण समुद्र का लेवल हर साल 1.33 मीलिमीटर बढ़ रहा है। जल्द-से-जल्द इसको बढ़ने से रोकना होगा नहीं तो आने वाले समय में कई तरह की आपदाओं का सामना करना पड़ सकता है।

मछली उत्पादन के मामले में मिली भारत को खुशखबरी

भारत में समुद्र के किनारे करीब 3651 गांव आते है। इनमे से कई गांव तो मछली पकड़ने का ही काम करते हैं। साथ ही देश के कई प्रमुख शहर जैसे कि मुंबई, चेन्नई, पुरी, तिरुवनंतपुरम,विशाखापट्टनम और गोवा जैसे राज्यों में भी मछली पकड़ने का कम जोर शोर से होता हैं। जिसके कारण मछली उत्पादन के मामले में भारत को विश्वभर में तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है।

LIVE TV