ग्रामीण क्षेत्रों को नगरपालिका परिषद में शामिल करने का लोगों ने किया विरोध

ग्रामीण क्षेत्रों कोगिरीश सिंह बिष्ट
चंपावत। सूबे के चंपावत स्थित टनकपुर में ग्रामीण क्षेत्रों को नगरपालिका परिषद में शामिल करने का विरोध लगातार तेजी पकड़ता जा रहा है। सरकार के प्रस्ताव के खिलाफ ज्ञानखेड़ा, मोहनपुर, आमबाग, नायकगोठ के ग्रामीणों ने तहसील पहुंचकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया हैं।

तुरंत निपटा लें जरूरी काम, चार दिन लगातार बंद रहेंगे बैंक
जिला पंचायत सदस्य उर्मिला चंद के नेतृत्व में तहसील पंहुचे ग्रामीणों ने नारेबाजी कर जोरदार प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि सरकार ने बगैर सहमति के नगर पालिका में ग्रामीण क्षेत्रों को शामिल करने का प्रस्ताव बनाया हैं। जो उन्हें मंजूर नहीं है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र पूर्णरूप से कृषि क्षेत्र हैं और शहर की तुलना में जनसंख्या घनत्व कम हैं।और फिर नगर पालिका में शामिल करने से ग्रामीणों पर करों का बोझ बढे़गा। साथ ही किसानों को सरकार से मिलने वाली सुविधाओं से वंचित रहना पड़ेगा। वहीं मौजूदा नगर पालिका मौजूदा शहरी क्षेत्र की व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से अंजाम नहीं दे पा रही हैं। वहीं उन्होंने मांग पूरी ना होने तक अपना धरना जारी रखने की बात कहीं है।

LIVE TV