तुरंत निपटा लें जरूरी काम, चार दिन लगातार बंद रहेंगे बैंक

बैंकदेहरादून। आपको बता दें कि अगर किसी तरह का कोई भी जरूरी काम आपका बैंक में रह गया हो तो उसे इधर ही पूरा कर लें, तो आपके लिऐ बहुत बेहतर होगा। नहीं तो  आगे चलकर आपको काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।क्योंकि सितंबर की आखिरी में लगातार 4 अवकाश के दिन हैं जिनमें बैंक बंद रहेंगे।

हो जाएं अलर्ट

इधर नवरात्री का माहौल चल रहा है। पूरे देशभर में नवरात्र को अच्छे मन से मनाए जाने के साथ लोग इसमें लोग पूजा करने में विलीन भी रहते हैं और आने वाले दशहरें की तैयारियों में भी लोग जुटे हैं। इसके चलते आपको इसका ज्ञान होना बहुत जरूरी है कि सितंबर की आखिरी में लगातार 4 अवकाश के दिन शुरू हो जाएंगे। ऐसे में उन लोगों को काफी परेशानी को झेलना पड़ सकता है, जिनका बैकों से जुड़ा काम पेन्डिंग में रह गया होगा। आगे पढ़ें…

आगे पढ़ें- अलविदा कह गई दुनिया की सबसे वजनी महिला ईमान

छुट्टियों की लिस्ट

29 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चार दिन लगातार बैंक बंद रहेंगे। ऐसे में हम यहां बताएंगे कि इन छुट्टियों से पहले किस दिन आप अपने बैंक से रिलेटेड काम को खत्म कर लें। सबसे पहले 29 सितंबर को नवमी और 30 सितंबर को दशहरा है। इन दोनों दिन बैंक बंद रहेंगे।

एक अक्टूबर को रविवार है जिसके कारण बंद रहेगा और दो अक्टूबर को गांधी जयंती है वह भी छुट्टी का दिन है। इस तरह से यह 4 दिन बैंक बंद रहेंगे। तो इसलिए आप सभी को यह सलाह दी जा रही है कि वे 28 सितंबर तक अपने काम निपटा लें।

आगे पढ़ें- मसान की एक्ट्रेस जोया अख्तर की वेब श्रृंखला में आएंगी नजर

LIVE TV