गौकशी करने वाले गिरोह के हौसले बुलंद, 1 महीने के अन्दर हुई यह तीसरी घटना !

रिपोर्ट – नीरज श्रीवास्तव

लखनऊ: प्रदेश में लगातार हो रही गोकशी व गौ हत्या की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रहीं जबकि पुलिस लगातार छापेमारी कर व मुखबिर की सूचना पर आरोपियों को जेल भेजने का भी काम कर रही है लेकिन यह घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रहीं हैं |

राजधानी लखनऊ के सरोजिनी नगर बंथरा थाना क्षेत्र में 1 महीने में गोकशी जैसी घटनाएं तीन बार हुई जहां पहली घटना गोदावरी गांव में 2 दर्जन से अधिक गोवंशों की निर्मम हत्या का मामला सामने आया था |

दूसरी घटना बंथरा थाना के हरौनी चौकी के निकट क्रॉसिंग के पास एक कंटेनर में 25 गोवंश बरामद हुए थे इसके साथ ही आरोपियों को भी पुलिस ने जेल भेजा था

बस्ती से शुरू हुई विश्व प्रसिद्ध 84 कोसी परिक्रमा !

तीसरी घटना बीती रात बंथरा थाना के कटी बगिया तिराहे के पास एक कंटेनर में 25 गोवंश पाए गए इसमें 1 गोवंश की मौत हो चुकी थी वहीं पुलिस ने 24 गोवंश को पास के गौशाला में भेज दिया।

जहां प्रदेश में लगातार हो रही गोकशी व गौ हत्या के मामले प्रकाश में आते रहे हैं वहीं पर ताजा मामला बंथरा थाने क्षेत्र का जहां 1 महीने में लगातार तीसरी घटना को तस्करी करने वालों ने अंजाम दिया|

अब सवाल ये उठता है जहां एक और पुलिस अपनी पीठ थपथपाने का काम कर रही है और लगातार अपराधियों को जेल भेज रही है लेकिन गोकशी जैसी वारदात रुकने का नाम नहीं ले रही| देखने वाली बात यह है कि ऐसी स्थिति में मुख्य आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर है तो इस पर किस तरीके की कार्यवाही की जाती है।

LIVE TV