पीएम मोदी ने दिया बड़ा बलिदान, गोवा के मुख्यमंत्री बनेंगे पार्रिकर!

गोवा में भी भगवापणजी। उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के बाद अब गोवा में भी भगवा झंडा बुलंद होने जा रहा है। खबरों के मुताबिक मनोहर पर्रिकर ने रक्षामंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। एक अंग्रेजी न्यूज चैनल की रिपोर्ट के मुताबिक पर्रिकर रविवार को  22 विधायकों के नाम और हस्ताक्षरों के साथ गोवा के राज्यपाल के पास पहुंचे हैं।

बता दें कि भाजपा के पूर्व सहयोगी दल महाराष्ट्रवाड़ी गोमंटक पार्टी ने ऐलान किया था कि अगर देश के रक्षामंत्री और गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर राज्य में सरकार का नेतृत्व करेंगे तो वे भाजपा को पूरा सहयोग देने के लिए तैयार हैं।

शनिवार को आए चुनावी नतीजों में गोवा में किसी भी पार्टी को बहुमत प्राप्त नहीं हुआ था। यहां कांग्रेस को 17 सीटें और भाजपा को 13 सीटें ही प्राप्त हुईं थीं। ऐसे में दोनो ही पार्टी में कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली थी। वहीं इसके अलावा भी जीएफपी को तीन और एमजीपी गठबंधन की झोली में भी तीन सीटें आईं थीं और एनसीपी को एक सीट पर जीत मिली थी। वहीं तीन सीटों पर अन्यों ने कब्जा किया है। राज्य में पहली बार चुनाव लड़ने वाली आम आदमी पार्टी ही यहां अपना खाता नहीं खोल पाई थी।

LIVE TV