गोवा में एक बार फिर वापस लौटा कोरोना, सामने आए कुछ और कोरोना पॉजिटिव मामले…
पणजी। गोवा में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं। कोरोना ने गोवा में वापसी कर ली। यहां पर अब 8 नए मरीज सामने आए हैं।
इनमें 7 लोग ऐसे हैं, जो मुंबई में फंसे हुए थे और हाल में गोवा वापस लौटे हैं. इनमें एक ही परिवार के 5 सदस्य और उनका ड्राइवर है, जो कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.
वहीं एक शख्स जहाज पर तैनात चालक दल का सदस्य है, जो मुंबई से आया था, उसका टेस्ट मुंबई में निगेटिव आया और वह 14 दिन होम क्वारंटाइन में भी रहा. लेकिन गोवा में इसकी दोबारा जांच होने पर कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है.
संक्रमितों में एक सामान ले जाने वाले वाहन का ड्राइवर भी है, जो गुजरात से आया था.
गोवा के मुख्यमंत्री ने कहा है कि हमने रेलवे से निवेदन किया है कि अगर संभव हो तो गोवा के स्टेशन पर गाड़ियां न रोकी जाएं, जो राज्य से होकर गुजरती हैं. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने सीमा पर वाहनों की स्क्रीनिंग भी बढ़ा दी है.
नवाजुद्दीन सिद्दीकी के कोरोना टेस्ट का आया रिजल्ट, घर पर थे होम क्वारनटीन…
इससे पहले राज्य में सात लोगों को कोविड-19 से संक्रमित पाया गया, जिनमें एक ही परिवार के पांच सदस्य और 1 वर्षीय एक लड़की शामिल है.
राणे ने कहा कि मुंबई में 14 दिनों तक पृथकवास में रहने के बाद गुरुवार को चालक दल के सदस्य राज्य में पहुंचे.
उन्होंने ट्वीट किया गोवा के निवासी जो 14 दिनों से मुंबई में पृथकवास में थे, मुंबई में जांच में संक्रमित नहीं पाए जाने के बाद आज सुबह गोवा पहुंचे.