गोरखपुर : जब ‘दिव्यांगी त्रिपाठी’ को मिला VIP बॉक्स में PM मोदी के साथ परेड देखने का न्योता तो घर वाले इस तरह हुए उत्साहित

26 जनवरी को राजपथ पर आयोजित होने वाली गणतंत्र दिवस परेड में गोरखपुर की टॉपर बेटी दिव्यांगी त्रिपाठी शामिल होगी। बता दें कि दिव्यांगी को दिल्ली से परेड में शामिल होने का न्योता भेजा गया। दिव्यांगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बॉक्स में बैठकर गणतंत्र दिवस की परेड देखेगी। गौरतलब है कि दिव्यांगी ने सीबीएसई 12वीं में बायोलॉजी संवर्ग से ऑल इंडिया सेकंड रैक हासिल की थी। इस बड़ी उपलब्धी को ध्यान में रखते हुए गोरखपुर की बेटी को पीएम मोदी के साथ परेड देखने का निमंत्रण भेजा गया। दिव्यांगी को बीते 13 जनवरी को ही केंद्रॅ सरकार द्वारा भेजा गया अमंत्रण पत्र प्रप्त हुआ था। वहीं दिव्यांगी के परिजनों को इस बात का काफी गर्व है।

आपको बता दें कि दिव्यांगी के पिता उमेश नाथ त्रिपाठी दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में केमिस्ट्री के प्रोफेसर हैं वहीं मां ऊषा त्रिपाठी घर समभालने का काम करती हैं। कक्षा 12 में दिव्यांगी ने अपनी मेहनत के बूते 99.6 फीसदी अंक हासिल कर देशभर में अपने माता-पिता का नाम रोशन किया। दिव्यांगी ने साबित कर दिया कि बेटियां भी किसी से कम नहीं होती। दिव्यांगी को हिंदी, केमिस्ट्री और बायोलॉजी में 100-100 और इंग्लिश व फिजिक्स में 99-99 अंक मिले थे। न ही सिर्फ 12वीं बल्कि कक्षा 10 में भी उसने 98.2 फीसद अंकों के साथ टॉप किया था।

LIVE TV