गोंडा-गोरखपुर वाया बलरामपुर बढ़नी रेलवे रूट पर ठप्प हुआ ट्रेनों का संचालन

Report-Akhileshwar Tiwari/Balrampur

गोंडा-गोरखपुर वाया बलरामपुर बढ़नी रेलवे रूट पर ट्रेनों का संचालन ठप हो गया है । बताया जा रहा है कि बलरामपुर से आगेकौवापुर तथा तुलसीपुर के बीच भारी बारिश के कारण रेलवे ट्रैक के नीचे से मिट्टी खिसक जाने के कारण रेलवे ट्रैक क्षतिग्रस्त हो गया है.

जिसके कारण ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि ट्रेक सही करने का कार्य तेजी से कराया जा रहा है। गोंडा तथा बलरामपुर से ठीक करने के लिए इन्जीनियरिंग विभाग के लोग घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं तथा ट्रैक ठीक करने का प्रयास चल रहा है।

ट्रेनों का संचालन ठप्प

स्टेशन मास्टर एकेसिंह मीणा का कहना है कि रेलवे लाइन के नीचे से मिट्टी खिसकने के कारण ट्रेनों का आवागमन रोक दिया गया है। दिल्ली को जाने वाली गाड़ीसंख्या  12571 हमसफर सुपर फास्ट एक्सप्रेस ट्रेन को बढ़नी से पहले शोहरतगढ़ में रोका गया है.

वहीं गाड़ी संख्या  15070 बादशाहनगर गोरखपुरइंटरसिटी ट्रेन को गोंडा में खड़ा किया गया है तथा गाड़ी संख्या 15531 सहरसा अमृतसर एक्सप्रेस ट्रेन तुलसीपुर रेलवे स्टेशन पर खड़ी कर दी गई है।

चारे में अभाव में गौशालाओं में मर रहीं गायें, नींद में सो रहा प्रशासन

इसके अलावा  रात में  गोंडा से गोरखपुर जाने वाली दो डेमो गाड़ी संख्या 75007 तथा 75005 गोंडा गोरखपुर पैसेंजर  गाड़ियों को निरस्त करदिया गया है। बलरामपुर रेलवे स्टेशन पर बड़ी संख्या में यात्री ट्रेनों के इंतजार में परेशान है।

आलम यह है कि यात्रियों को खाने पीने के लिए भीकुछ उपलब्ध नहीं है। यात्रियों के अंदर आक्रोश भी है कि उन्हें रेलवे प्रशासन द्वारा ठीक से कोई जानकारी भी नहीं दी जा रही है।

कई घंटे कासमय बीत चुका है पर एक बार भी ट्रेनों के संचालन की स्थिति का कोई जानकारी अलाउंस करके नहीं दिया गया ।

LIVE TV