चारे में अभाव में गौशालाओं में मर रहीं गायें, नींद में सो रहा प्रशासन

रिपोर्ट- मनोज चतुर्वेदी/बलिया

गायों की सुरक्षा को लेकर बड़े बड़े दावे करने वाले योगीराज में आलम ये है की चारे के अभाव में गाये डैम तोड़ रही है. बलिया जनपद के मनियर थाना क्षेत्र के शाहपुर मठिया में बने सरकारी गौशाला में चारे के अभाव में चार बछड़ों ने दम  तोड़ दिया.

मौके पर पहुंचे तहसीलदार ने गौशाला की बदहाली पर पूरे मामले की जांच की बात कही.

गायों की सुरक्षा और संरक्षण को लेकर पूरे देश में ना जाने कितने बवाल और सवाल खड़े हुए हैं. बात यूपी की जाए तो योगी राज में सरकारी गोशालाओं की बदहाली और हवाहवाई दावे गायों के लिए मौत का सबब बन गए है.

गायों की मौत

बलिया जनपद के मनियर थाना क्षेत्र के शाहपुर मठिया में बने सरकारी गौशाला में चारे के अभाव में चार बछड़ों की मौत हो गई.

सरकारी गौशाला में पहुंचे बांसडीह के तसहीलदार ने जब सरकारी गौशाला की बदहाली देखी तो माथा ठोक  लिया. सरकारी गौशाला में ना गायों को रहने के लिए कोई चाट थी और  ना ही चारा.

अस्थमा से परेशान लोगों को अब नहीं पड़ेगी ज़रुरत इमहेलर की, ये घरेलु नुस्खों से मिलेगा छुटकारा

प्रदेश में गायों की बदहाली और सरकारी गौशालों की गड़बड़ व्यवस्था मासूम गायों की जिंदगी के साथ किस तरह खिलवाड़ कर रही है.

ये बताया सरकारी गौशाला में गायों को चारा खिलाने वाली रमावती का कहना है की कई दिन बीत जाते है और चारा नहीं रहता ऐसे गाये भूखी ही रहती है.

इस बार भी पिछले चार दिनों से चारा नहीं था ऐसे भूख से चार बछड़ो की मौत हो गई.

LIVE TV