गोंडा के मारुति शोरूम में संदिग्ध परिस्थितियों में लगी आग, समय पर पहुंचकर दमकल ने किया काबू

रिपोर्ट: – विशाल सिंह/गोंडा

गोंडा में आज देर रात एक बड़ा हादसा होते – होते बच गया। शहर के बहराइच रोड पर स्थित एक मारुति शोरूम के जनरेटर कक्ष में संदिग्ध परिस्थितियों में लगी आग से पूरा कमरा धू-धू कर जलने लगा।

आग इतना भयावह हो गयी थी कि मैदान में लगे घास फूस को भी आग ने अपने आगोश में ले लिया। मारुति शोरूम के बगल में ही पेट्रोल पंप था और अगर पेट्रोल पंप तक आग पहुंच जाती तो एक बड़ा हादसा हो सकता था।

शोरूम में आग

ईवीएम मशीन की सुरक्षा में तैनात फायर ब्रिगेड की गाड़ी आग बुझाने के लिए पहुंची मगर घंटों तक पंप नहीं चल सका। कुछ देर बाद दूसरी फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंचने के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

शहर के बहराइच रोड पर स्थित मारुति शोरूम पर एक बड़ा हादसा होते होते टला गया। मारुति शोरूम के गैराज के जनरेटर रूम में शॉर्ट सर्किट से लगी आग ने विकराल रूप ले लिया जिससे आग पीछे मैदान की तरफ भी फैल गई।

मौके पर चौकीदार और बगल के पेट्रोल पंप के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस के साथ – साथ फायर बिग्रेड को दी। नज़दीकी पुलिस चौकी के स्टाफ की मौजूदगी में फायर सिलेंडर से आग बुझाने का  प्रयास किया गया फायर डिपार्टमेंट को सूचना भेजने पर बगल के गल्ला मंडी में ईवीएम सुरक्षा में लगी फायर की गाड़ी पहुंची मगर घंटों प्रयास के बाद भी फायर ब्रिगेड की गाड़ी का पंप नहीं चल सका।

खाना बनाते समय गैस सिलेंडर में लगी आग, मां बेटी जिंदा जलीं, 20 मकान जल कर राख

कुछ देर बाद दूसरी गाड़ी के आने से आग पर काबू पाया जा सका। बाहर मैदान में तो वैसे ही घास फूस था जो अपने आप ही बुझ गया मेन जनरेटर में आग लगी थी जिसको अगर सही समय पर ना बुझा लिया जाता तो फिर एक बड़ा हादसा हो सकता था।

शोरूम के अंदर खड़ी सैकड़ों गाड़ियां सहित बगल में ही स्थित पेट्रोल पंप पर भी आग पंहुच सकती थी जिससे एक बड़ा हादसा हो।सकता था जो बच गया।

 

LIVE TV