गैस एजेंसी के फर्जीवाड़े का खुलासा, गैस रिफिलिंग के जरिये होता था खेल

REPORT-KULDIP AWASTHI/JHANSI

रक्सा थाना क्षेत्र के डेली गांव के पास जिला आपूर्ति विभाग को बड़ी सफलता मिली है. यहां से 51 घरेलू गैस सिलेंडर बरामद किए गए हैं. जिसमें 36 सिलेंडर भरे हुए हैं, जबकि 15 सिलेंडर आधे खाली है.

गैस की रिफिलिंग में होता है खेल-

यहां से मिले उपकरणों के आधार पर अंदाज भी लगाया जा रहा है कि यहां से सिलेंडरों की रिफिलिंग की जाती थी, मौके से राज गैस सर्विस का एक वाहन भी बरामद किया गया है.

गैस का फर्जीवाड़ा

जिसमें डिलीवरी मैन हरिराम  दिखाया गया है, घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस बल को भी बुलाया गया. जिसमें पीवीआर प्रभारी आईडी साहू और आदिल अहमद ने खाद सुरक्षा देते हुए सिलेंडर रिकवर कराएं.

मातृसदन के स्वामी आत्मबोधानंद के अनशन से बिगड़ी हालत…

जिला पूर्ति विभाग के महेश चंद्र गौतम, सतीश कुमार पूर्ति लिपिक, डोली शर्मा पूर्ति निरीक्षक ने जब रविवार की सुबह अपने सहयोगियों के साथ छापामार कार्यवाही की.

तो वहां मौजूद 2 लोग भागने लगे, जिनको पकड़ने के चक्कर में टीम के कुछ सदस्य मामूली घायल भी हुए हैं, हालांकि विभाग की ओर से FIR कराई जा रही है.

LIVE TV