लीक : अपग्रेड होने को तैयार गैलेक्सी ऑन5 और ऑन7, खुलासा और भी

गैलेक्सी ऑन5 और ऑन7सैमसंग मोबाइल कंपनी अपने अगले लेटेस्ट स्मार्टफोन में गैलेक्सी ऑन5 और ऑन7 के अपग्रेड वेरिएंट लाने की तैयारी में है। इस बात पर मुहर लगाने का काम ताजा लीक ने किया है। इसमें इन दोनों स्मार्टफोन का अपग्रेड वेरिएंट लिस्ट किया गया है। साथ ही इनकी तस्वीरें भी दी गयीं हैं। इन तस्वीरों ने इसके कई स्पेसिफिकेशन का भी खुलासा कर दिया है।

गैलेक्सी ऑन5 और ऑन7

सैमसंग के कथित अपग्रेडेड वेरिएंट को चीन की टेलीकम्युनिकेशन साइट टीना पर लिस्ट किया गया है।

इन अपग्रेडेड वेरिएंट को गैलेक्सी ऑन5 (2016) और गैलेक्सी ऑन7 (2016) का नाम दिया गया है जिनके मॉडल नंबर क्रमशः एसएम-जी5700 और एसएम-जी6100 हैं।

तस्वीरों को देखकर ऐसा लगता है कि कंपनी ने अपने पुराने डिजाइन को इन हैंडसेट में भी बरकरार रखा है।

रियर हिस्से पर वर्गाकार कैमरा लैंस है और बगल में फ्लैश मौजूद है। स्क्रीन साइज के अलावा गैलेक्सी ऑन5 (2016) और गैलेक्सी ऑन7 (2016) में बहुत कम अंतर हैं।

सैमसंग गैलेक्सी ऑन7 (2016) में 5.5 इंच का फुल-एचडी डिस्प्ले है। इसमें 3300 एमएएच की बैटरी है। इसका डाइमेंशन 151.5×74.9×8.0 मिलीमीटर है और वज़न 166.7 ग्राम।

बाकी स्पेसिफिकेशन में कोई अंतर नहीं हैं। लिस्टिंग से दोनों स्मार्टफोन के गोल्ड कलर वेरिएंट का पता चला है।

सैमसंग गैलेक्सी ऑन5 (2016) में 5 इंच का एचडी डिस्प्ले, ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 3 जीबी रैम है।

इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है। 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा, 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और 2600 एमएएच की बैटरी इस हैंडसेट का हिस्सा हैं।

यह हैंडसेट एंड्रॉयड 6.0.1 मार्शमैलो से लैस है। सैमसंग गैलेक्सी ऑन5 (2016) का डाइमेंशन 142.8×69.6×8.1 मिलीमीटर है और वज़न 142 ग्राम।

फिलहाल इन दोनों ही वेरिएंट के बारे में अभी कंपनी ने कोई भी आधिकारिक पुष्टी नहीं की है। लीक हुई तस्वीरों और डिजाइन को देखते हुए इसके स्पेसिफिकेशन का महज अंदाजा लगाया गया है।

LIVE TV