जल्द शुरू होगी गैंग्स ऑफ वासेपुर 1.5 की शूटिंग

मुंबई: निर्देशक अनुराग कश्यप की बहुचर्चित फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर की तीसरी कड़ी बहुत जल्द सिनेमाघरों में दिखाई देगी. इस फिल्म का नाम ‘गैंग्स ऑफ़ वासेपुर 1.5’ हो सकता है. ज़ीशान कादरी ने फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम पूरा कर लिया है. तीसरे पार्ट की शूटिंग इसी साल शुरू होगी. गैंग्स ऑफ़ वासेपुर ऐसी फिल्म है जिसने फिल्म इंडस्ट्री के कई रिकार्ड्स तोड़े और साथ ही नए एक्टर्स को प्लेटफार्म दिया. इस फिल्म को कई अवार्ड भी मिले.

गैंग्स ऑफ वासेपुर

जीशान कादरी गैंग्स ऑफ वासेपुर 3 को डायरेक्ट भी करेंगे. फिल्म की पिछली कड़ी में उन्होंने डेफिनिट का रोल किया था. जीशान की स्क्रिप्ट की तारीफ़ कांस फिल्म फेस्टिवल में भी हुई थी. उन्होंने इस फिल्म का श्रेय अपने गुरु अनुराग कश्यप को दिया था.

गैंग्स ऑफ वासेपुर की कहानी

गैंग्स ऑफ़ वासेपुर में मनोज बाजपेयी, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, ऋचा चड्ढा, हुमा कुरैशी, तिग्मांशु धूलिया मुख्य भूमिका में थे. फिल्म की  कहानी 1947 से 2004 के बीच बनते बिगड़ते वासेपुर शहर की कहानी है, जहां कोल और स्क्रैप ट्रेड माफिया का जंगल राज है। कहानी दो बाहुबली परिवारों पर आधारित है, जिसमें बदले की भावना, खून खराबा, लूट मार के साथ ही प्रेम कहानियों को भी जगह दी गई है।

सरदार खान (मनोज वाजपेयी) की जिंदगी का एक ही मकसद है। अपने सबसे बड़े दुश्मन कोल माफिया से राजनेता बने रामधीर सिंह (तिग्मांशु धुलिया) से पिता की मौत का बदला लेना। सरदार खान की प्रेम कहानी के साथ उसका इंतकाम भी चलता रहता है और कहानी दूसरी पीढ़ी पर आ जाती है। सरदार खान का बेटा (नवाजुद्दीन सिद्दीकी) दुश्मन परिवार की बेटी से प्यार करने लगता है और सरदार के ‘बदला’ अभियान पर विराम लगाने की कोशिश करता है।

‘मेरठिया गैंगस्टर्स’ का भी इंतजार

जीशान की डायरेक्ट की हुई पहली फिल्म ‘मेरठिया गैंगस्टर्स’ पर्दे पर आएगी. यह क्राइम-कॉमेडी फिल्म 18 सितम्बर को रिलीज के लिए तैयार है. फिल्म के एक साउंडट्रैक के लिए क्रिकेटर सुरेश रैना ने अपनी आवाज दी है.

LIVE TV