MOVIE REVIEW: गंगा चाचा की कॉमेडी के आगे फेल है फिल्म की कहानी

गेस्‍ट इन लंदनफिल्म–  गेस्‍ट इन लंदन

रेटिंग– 2.5

सर्टिफिकेट– U/A

अवधि–   2 घंटा 18 मिनट

स्टार कास्टकार्तिक आर्यन, कृति खरबंदा, परेश रावल, तनवी आजमी

डायरेक्टर– अश्विनी धीर

प्रोड्यूसर– पनोरमा स्‍टूडियोज

म्‍यूजिक– राघव सच्चर, अमर मोहिले, अमित मिश्रा

कहानी– फिल्‍म की कहानी लंदन में रहने वाले आर्यन ग्रोवर (कार्तिक आर्यन) और अनाया पटेल (कृति खरबंदा) की है। अचानक से गंगा चाचा (परेश रावल) और गुड्डी चाची (तनवी आजमी) गांव से आर्यन और अनाया के घरमेहमान बनकर आ जाते हैं। उनके आने से दोनों की जिंदगी में भूचाल जैसा आ जाता है। दोनों की दुनिया पलट सी जाती है। गंगा चाचा और गुड्डी चाची की हरकतों से फिल्‍म में कई उतार चढ़ाव आते हैं। पूरब और पष्चिम के संस्‍कारों की तुलना के कई बातें सामने आमी हैं। फिल्म हंसी और मजाक के साथ कुछ सीरियस मुद्दे उठाने की कोशिश करती है। ट्विस्‍ट एंड टर्न से होती हुई कहानी अपने अंजाम तक पहुंचती है।

यह भी पढ़ें:  असफलता से खुद को दूर रखते हैं रणबीर कपूर

एक्‍टिंग– फिल्म के सभी स्‍टार्स की जबरदस्‍त एक्‍टिंग देखने को मिली है। हमेशा की तरह परेश रावल अपनी एक्‍टिंग से कहानी को मजबूती देते नजर आए। प्‍यार का पंचनामा जैसी फिल्‍मों में नजर आ चुके कार्तिक आर्यन की एक्‍टिंग भी अच्‍छी रही। तनवी आजमी और कृति खरबंदा ने भी अपनी ओर से कोई कमी नहीं छोड़ी लेकिन अपने किरदार को पूरी तरह उभारने में नाकामयाब हुए हैं। फिल्‍म में कुछ समय के लिए नजर आए अजय देवगन भी अपनी छाप छोड़ जाते हैं।

यह भी पढ़ें: मोरेलिया फिल्‍म फेस्‍टिवल में होगी ‘कोको’ की स्‍क्रीनिंग

डायरेक्शन–  फिल्‍म का डायरेक्‍शन ठीक है। डायरेक्‍शन उम्‍मीदों पर खरा नहीं उतरता है। कई सीन फिल्‍म पर भारी पड़ते नजर आते हैं। कहानी की पकड़ काफी कमजोर नजर आती है।

म्यूजिक– फिल्म रिलीज से पहले गाने लोगों को काफी पसंद आए हैं। फिल्‍म के गाने अच्‍छे हैं। फिल्‍म का टाइटल ट्रैक काफी मस्‍त है। इसे सुनकर हंसी से लोट पोट हो जाएंगे। बाकी गाने भी मस्‍त और रोमांटिक हैं, जिन्‍हें सुनकर अच्‍छा लगा है।

देखें या नहीं–  जबरदस्‍त एक्‍टिंग और फुल टू कॉमेडी से भरी फिल्‍म गेस्‍ट इन लंदन देखने सिनेमाहॉल जा सकते हैं।

LIVE TV