गेम ऑफ थ्रोन्स लीक मामले में चार हैकर्स गिरफ्तार, जांच जारी

गेम ऑफ थ्रोन्समुंबई : गेम ऑफ थ्रोन्स के सारे सीजन सुर्खियां बटोरते हैं लेकिन सातवां सीजन हैकिंग की वजह से  चर्चा में बना हुआ है. अब इन हैकर्स को गिरफ्तार कर लिया गया है. हाल ही में एचबीओ के सर्वर को हैक करके एक एपिसोड लीक कर दिया था.

इसके साथ ही हैकर्स ने पैसे भी मांगे और ऐसा न करने पर सारे एपिसोड लीक करने की धमकी भी दी. चौथे एपिसोड को ऑन एयर होने से पहले इंटरनेट पर लीक कर दिया गया था.

गेम ऑफ थ्रोन्स का पायरेसी से पुराना नाता है. यह दुनिया की सबसे पायरेट की जाने वाली सीरीज है. लेकिन इसकी कमाई में कोई असर नहीं पड़ा है.

यह भी पढ़ें : सुनील ग्रोवर की होगी टीवी पर अक्षय के साथ वापसी

हैकर्स ने इसे स्टार इंडिया से लीक किया. चार लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें से तीन प्राइम फोकस टेक्नोलॉजी के कर्मचारी बताए जा रहे हैं जबकि चौथा इसकी कंपनी का पुराना कर्मचारी है.

प्राइम फोकस मुंबई की एक कंपनी है, जो भारतीय स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म हॉटस्टार के लिए सीरीज को स्टोर और मैनेज करती है.

यह भी पढ़ें : नहीं किया कपिल ने सिद्धू का इंतजार, फोन पर सुनाई खरी-खोटी

इससे पहले हैकर ग्रुप्स ने एचबीओ के सर्वर से लगभग 1.5TB डेटा चोरी करने का दावा किया था. इस डेटा में इस सीरीज के कैरेक्टर्स के कॉन्टैक्ट डीटेल्स, सीरीज का स्क्रिप्ट और दूसरी अहम जानकारियां शामिल होने था.

इसके हर सीजन का ऑडियंस को बेसब्री से इंतजार रहता है. ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ का ये सातवां सीजन शो का सेकेंड लास्ट सीजन है. शो के सिर्फ 13 एपिसोड ही बचे हैं, जिन्हें दो सीजन में दिखाया जाएगा.

LIVE TV