मुंबई : हॉलीवुड दुनिया की टीवी सीरीज ‘गेेम ऑफ थ्रोन्स’ के 8वें सीजन ने पूरी दुनिया में धूम मचा रखी है । इसका पहला एपिसोड 14 अप्रैल को रिलीज किया गया था और हॉटस्टार पर 15 अप्रैल को 6.30 बजे प्रसारित हुआ। वहीं इस सीजन के लिए लोगों की दीवानगी इसलिए भी ज्यादा है क्योंकि ये सीरीज का आखिरी सीजन हैं।

बता दें की हाल ही में सामने आई एक रिपोर्ट के अनुसार, ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ सीरीज देखने वालों में भारतीय चौथे नंबर पर हैं । आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि गेम ऑफ थ्रोन्स में किरदार निभाने वाले एक्टर्स को कितनी कितनी फीस मिलती हैं।
जहां आर्या स्टार्क का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस मैसी विलियम्स और ब्रैन स्टार्क का किरदार निभाने वाले एक्टर आईसेक हेम्प्सटेड राईट को प्रति एपिसोड 1.5 करोड़ रुपए सैलरी मिलती है।
दरअसल सीजन 8 में डेनेरियस टारगेरियन का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस एमिलिया क्लार्क को प्रति एपिसोड 710,000 डॉलर सैलरी मिलती है । भारतीय रुपयों में देखा जाए तो एमिलिया एक एपिसोड के करीब 5 करोड़ रुपए लेती हैं।
जॉन स्नो का किरदार निभा रहे किट हैरिंगटन को प्रति एपिसोड 710,000 डॉलर सैलरी मिलती है । मतलब जॉन की फीस भी 5 करोड़ रुपए प्रति एपिसोड है । सर्सी लैनिस्टर का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस लीना हेडे को प्रति एपिसोड 710,000 डॉलर सैलरी मिलती है । लीना की फीस भी 5 करोड़ रुपए है ।
‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ सीजन 8 में जैमी लैनिस्टर का किरदार निभाने वाले एक्टर निकोलाज कोस्टर को प्रति एपिसोड 5 करोड़ रुपए सैलरी मिलती है । वहीं टीरियोन लैनिस्टर का किरदार निभाने वाले एक्टर पीटर डिंक्लेज को भी प्रति एपिसोड 5 करोड़ रुपए मिलते हैं ।
संसा स्टार्क का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस और प्रियंका चोपड़ा की जेठानी सोफी टर्नर को प्रति एपिसोड 210,000 डॉलर सैलरी मिलती है । भारतीय करेंसी के हिसाब से सोफी को तकरीबन 1.5 करोड़ रुपए सैलरी मिलती है।
वहीं आर्या स्टार्क का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस मैसी विलियम्स और ब्रैन स्टार्क का किरदार निभाने वाले एक्टर आईसेक हेम्प्सटेड राईट को प्रति एपिसोड 1.5 करोड़ रुपए सैलरी मिलती है।