इस शहर में गूगल बनाएगा अपना अनोखा ऑफिस, जानें क्या होंगी सुविधाएँ…

न्यूयॉर्क| गूगल ने सोमवार को न्यूयॉर्क शहर में एक अरब डॉलर के निवेश से नया परिसर खोलने की घोषणा की है। गूगल हडसन स्केवर नामक यह परिसर 17 लाख वर्गफुट में फैला होगा तथा यह कंपनी के न्यूयॉर्क-स्थित वैश्विक व्यापार संगठन का प्राथमिक स्थान होगा।

 गूगल बनाएगा अपना अनोखा ऑफिस

गूगल और उसकी पैरेंट कंपनी के मुख्य वित्तीय अधिकारी और वरिष्ठ उपाध्यक्ष रूथ पोरट के मुताबिक, साल 2020 तक हडसन स्ट्रीट की दो इमारतें तैयार हो जाएंगी तथा साल 2022 तक 550 वाशिंगटन स्ट्रीट की इमारत तैयार हो जाएगी।

पोरट ने एक बयान में कहा, “जब हम करीब दो दशक पहले न्यूयॉर्क शहर आए थे, तो यह कैलिफोर्निया के बाहर हमारा पहला कार्यालय था। अब यहां 7,000 से अधिक कर्मचारी काम करते हैं, जो 50 भाषाएं बोलते हैं और यहां टीम्स की विस्तृत श्रंखला पर काम करते हैं, जिसमें सर्च, विज्ञापन, मैप्स, यूट्यूब, क्लाउड, टेक्निल अवसंरचना, बिक्री, भागीदारी और शोध शामिल है।”
ग्वालियर के सरकारी दफ्तर में जारी हुआ ऐसा फरमान, जिसे नहीं मानना पड़ेगा भारी…
साल 2011 से, गूगल ने न्यूयॉर्क की गैर लाभकारी संस्थाओं को 15 करोड़ डॉलर से अधिक का दान दिया है।

पोरट ने कहा, “हम अगले 10 सालों में न्यूयॉर्क में काम करनेवाली गूगल कर्मचारियों की संख्या दोगुनी बढ़ाएंगे।”

LIVE TV