गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने बताया फंडा, इस तरह मिलती है गूगल में नौकरी

गूगल जैसी बड़ी कंपनीनई दिल्ली: हर छात्र का यह सपना होता है कि वह अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद एक अच्छी नौकरी करे. वहीँ, जब मौका मिले गूगल जैसी बड़ी कंपनी में काम करने का तो फिर कोई भी पिछे नहीं रहना चाहेगा.

पर आपके के मन में एक बड़ा सवाल यह होगा कि आखिर गूगल में नौकरी मिलेगी कैसे..?

तो ऐसे ही कुछ सवालों का जवाब दिया खुद गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने.

गूगल के चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर (सीईओ) सुंदर पिचाई ने गुरुवार को एक कार्यक्रम में आईआईटी के छात्रों के साथ अपने उन दिनों की यादें ताजा कर रहे थे जब वह कभी आईआईटी कानपुर में पढ़ाई करते थे.

दरअसल सुंदर पिचाई आईआईटी कोलकाता के छात्रों से गूगल की ओर से शुरू किए जा रहे ट्रेनिंग प्रोग्राम जैसे डिजिटल अनलॉक्ड के बारे में बातचीत कर रहे थे.

बात के दौरान आईआईटी कोलकाता के छात्रों ने पिचाई से उनकी पसंद से लेकर गूगल में नौकरी मिलने तक सारे सवाल पूछे जिसका उन्होंने खुलकर जवाब दिया.

गूगल में नौकरी लगने के प्रश्न को लेकर सुंदर पिचाई ने अपने अनुभव शेयर किए.

गूगल जैसी बड़ी कंपनी में कैसे पाएं काम…

सुंदर पिचाई ने कहा जब मुझसे 2004 में इंटरव्यू के दौरान जीमेल के बारे में पूछा गया तो मुझे लगा कि यह कोई जोक है.

लेकिन आप सभी जानते हैं कि यह जोक नहीं है.

उन्हें बाद में पता चला कि यह इंटरव्यू जीमेल को लेकर था.

इस इंटरव्यू  में सुंदर पिचाई से पूछा गया था कि आप जी मेल को और अधिक सक्षम कैसे बना सकते हैं?

गूगल में नौकरी के लिए हुए इंटरव्यू को लेकर सुंदर पिचाई ने कहा कि मेरा इंटरव्यू एक अप्रैल 2004 को था और इस दिन को अप्रैल फूल डे भी कहते हैं इस वजह से उन्हें उनसे पूछा गया सवाल जोक लगा था।

गूगल कंपनी ने मेरे इंटरव्यू से कुछ दिन पहले ही जी मेल लांच किया था, और इसी के लिए वह मुझे इंटरव्यू कर रहे थे।

LIVE TV