गूगल के पूर्व सीईओ ने किया ऐलान , भारत की सभी एप अब देखेगा अमेरिका भी…

सर्च इंजन Google कोलेकर अब एक बड़ी खबर सामने आई हैं। बतादें की Google के पूर्व सीईओ ने एक बड़ा बयान’ दिया हैं। जहां उनका कहना हैं की भारत के जितने भी एप हैं अब उसको अमेरिका देखना चाहता हैं।
बतादें की दिग्गज टेक कंपनी गूगल (Google) के पूर्व सीईओ एरिक श्मिट ने भारतीय एप को लेकर बड़ा बयान दिया है। सोमवार को नई दिल्ली में हो रहे एक कार्यक्रम के दौरान श्मिट ने कहा था कि वह भारत में बने एप का उपयोग अमेरिका में देखना पसंद करेंगे। इसके साथ वह भारत के बने डाटा सिस्टम को भी दुनिया में देखना चाहते हैं।  एरिक श्मिट वर्ष 2001 से 2011 तक गूगल के मुख्य अधिकारी के पैद पर रहे थे।
जहां पूर्व सीईओ एरिक श्मिट ने आगे कहा कि मैं भारत और अमेरिका के बीच रिलेशन को साझेदार के रूप में देखना चाहता हूं। श्मिट का मानना है कि आने वाले आठ वर्षों में दोनों देश इसे हासिल कर सकेंगे।

दरअसल नई दिल्ली के इस कार्यक्रम में टेक कंपनी अल्फाबेट के सीईओ लैरी पेज भी मौजूद थे। उन्होंने कहा है कि भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया की बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में से एक हैं। साथ ही इसको महान बनाने के लिए सारी जरूरी वस्तुएं मौजूद हैं। वहीं, भारत में प्रतिभाओं की कमी नहीं हैं।

LIVE TV