आपसी सौहार्द और जश्न के साथ निकला 550 वां गुरुनानक शोभा यात्रा, मुस्लिमों ने भी किया स्वागत

 REPORT – VED PRAKASH VISHWKARMA 

अम्बेडकरनगर । वैसे तो देश भर में गुरुनानक देव का 550वां प्रकाश उत्सव धूम धाम से मनाया जा रहा है।

गुरुनानक शोभा यात्राअम्बेडकरनगर जिले के टाण्डा में गुरुनानक देव की 550वीं प्रकाश उत्सव पर जश्न के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई , मुस्लिम बाहुल्य इस क्षेत्र में सबसे खास रहा , जहां हर धर्म के लोगों ने इस शोभा यात्रा का स्वागत किया तो वहीं यहां का मुस्लिम तबका जिसने आपसी शौहार्द की मिशाल कायम किया और शोभायात्र पर फूलों की वर्षा कर पंच प्यारों को फूल भेंट किया।

अम्बेडकरनगर जिले में गुरुनानक देव जी के 550 वें प्रकाश उत्सव की धूम मची हुई है , गुरुनानक देव जी के मानव जाति के कल्याण के लिए दिए गए संदेशों को हर तरफ फैलाया जा रहा है , गली गली गुरुनानक देव जी का भव्य शोभा यात्रा निकाली जा रही है।

जो ट्रस्ट पहले से बना हुआ उसी में बदलाव किया जाए- विनय कटियार

जिले के टाण्डा में गुरुनानक जी का जश्न के साथ 550वां भव्य शोभायात्र निकाली गई , जहाँ जहां शोभायात्र पहुंची हर धर्म के लोगों ने जमकर स्वागत किया , मुस्लिम बाहुल्य इस इलाके में मुस्लिम समुदाय ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया , गुरुनानक शोभायात्रा के रास्तों पर जहां सड़कों पर फूल बिछाए तो वही गुरुनानक शोभायात्रा पर पुष्प वर्षा किया और पंच प्यारो को फूल भेंट किया।

शोभा यात्रा के आयोजक धर्मवीर सिंह बग्गा ने कहा कि गुरुनानक देव जी के आपसी भाई चारे और आपसी सौहार्द का जो सन्देश उन्होंने दिया वो यहां देखने को मिला गई हर धर्म हर समुदाय के लोगों ने गुरुनानक जी के 550वें प्रकाश उत्सव का स्वगात किया है , वहीं फुरकान खान ने कहा कि गुरुनानक जी मानव जाति में भेद भाव को ख़त्म करने के लिए जो सन्देश दिया था वो यहां आज दिखाई दे रहा है  उन्होंने कहा कि यह है असली भारत भी तस्वीर ।

 

 

 

LIVE TV