दहेज़ की मांग की शिकायत करने पर ससुराली जनों और पति ने की महिला की पिटाई 

रिपोर्ट- आदर्श त्रिपाठी  

हरदोई- हरदोई के पुलिस कप्तान के आफिस का परिसर और जो लड़की रो रही है वह है सारा दरसल यह इसका कसूर सिर्फ इतना था कि आज इसने कप्तान से शिकायत की थी कि उसका शौहर उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करता है ,वह शिकायत करके कप्तान आफिस से निकली ही थी बाहर पहले से घात लगाए पति और ससुराली जनों ने महिला की जमकर पिटाई की है शिकायत मिलने पर पुलिस अधीक्षक ने कार्यवाही का अस्वासन दिया है।

दहेज़ की मांग

तस्वीरों में हरदोई के सहादत नगर निवासी हाशिम अली अपनी बेटी को लेकर कप्तान ऑफिस आए थे उनका आरोप था कि बेटी के ससुरारी जन उसके पति दहेज की मांग कर रहे हैं और उसकी बेटी की पिटाई भी करते हैं ।

हादसे का शिकार और विभाग से उपेक्षित विद्युत कर्मी ने राष्ट्रपति से लगाई इच्छा मृत्यु की गुहार

शिकायत के बाद जब दोनों पुलिस आफिस के बाहर जा ही रहे थे पहले से ही घात लगाए पति अथवा ससुराली जनों ने उसकी बेटी की जमकर पिटाई कर दी उसके बाद पति और ससुराल जनों की पिटाई से आहत महिला भागते हुए दोबारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय के अंदर अपने आप को बचाने के लिए भागी पुलिस अधीक्षक ने महिला को डॉक्टरी इलाज के लिए भिजवा कर पति की तलाश करने की जिम्मेदारी पुलिस को सौंप दी है पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी के मुताबिक पीड़िता के द्वारा दी गई तहरीर के मुताबिक दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी पिटाई करने वाले पति को बख्शा नहीं जाएगा।


LIVE TV