गुजरात में बड़ा हादसा: भरूच की केमिकल फैक्टरी में धमाके से गूंजा शहर, आग की लपटों से 24 कर्मचारी घायल

गुजरात के भरूच जिले में आज यानी मंगलवार की सुबह एक बड़ा हादसा हुआ। जानकारी के अनुसार । जिले के झगड़िया स्थित केमिकल कंपनी यूपीएल-5 प्लांट में धमाके के साथ भीषड़ आग लग गई। धमाके के कारण केमिकल प्लांट में लगी आम से करीब 24 लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं। सूत्रों के मुताबिक घटना मंगलवार सुबह 2 बजे की है। आग की लपटों को देख दमकल की कई गाड़िया मौके पर पहुंची। फिलहाल दमकल कर्मी आग की लपटों पर काबू पाने की कोशिश में लगे हुए हैं। लेकिन भयंकर लगी आग के कारण पूरे इलाके में धुएं का गुबार लगा हुआ है।

हादसा कैमिकल कंपनी के सीएम नामक प्लांट में हुआ है। धमाका इतना जोरदार था कि इसकी गूंज 15 किलोमीटर दूर तक साफ सुनाई दी थी। आस-पास के रहने वाले लोगों ने बताया कि धमाका होने पर उन्हें किसी भूकंप की अशंका लगी लेकिन यह वकाई एक बड़ा धमाका था। यूपीएल कंपनी में धमाके के बाद लगी आग के कारण 24 कर्मचारी घायल हो गए हैं। घायल कर्मचारियों को इलाज के लिए फौरन स्थानीय अस्पताल में दाखिल करा दिया गया है। फिलहाल कर्मचारियों की हालत गंभीर बता जा रही है।

LIVE TV