गीता फोगट की शादी में कुछ इस अंदाज में नजर आए आमिर

आमिर खानभिवानी| बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान रविवार को अंतर्राष्ट्रीय स्तर की पहलवान गीता फोगट के शादी समारोह में भाग लेने हरियाणा के इस कस्बे के पास स्थित उनके पैतृक गांव पहुंचे हैं।

आमिर खान दिखे इस अंदाज में

आमिर लाल रंग की हरियाणवी पगड़ी और बगैर बाह की जैकेट में दिखाई दिए। आगामी फिल्म ‘दंगल’ में आमिर ने पदक विजेता पहलवान गीता और उनकी बहन बबीता के पिता महावीर सिंह फोगट का किरदार निभाया है। आमिर गीता और उनके परिवार को बधाई देने बलाली गांव पहुंचे हैं।

गीता अपने साथी पहलवान पवन कुमार के साथ शादी कर रही हैं।

आमिर, किरण राव और सिद्धार्थ रॉय कपूर द्वारा डिज्नी और आमिर खान प्रोडक्शंस के तहत निर्मित ‘दंगल’ का निर्देशन नितेश तिवारी ने किया है।

यह फिल्म 23 दिसंबर को रिलीज होगी।

LIVE TV