गीतांजली मिश्रा कैमियो भूमिकाओं का आनंद ले रहीं
मुंबई| अभिनेत्री गीतांजली मिश्रा टेलीविजन धारावाहिकों में अधिकतर कैमियो भूमिकाएं ही कर रही हैं लेकिन उन्हें इसमें कोई दिक्कत नजर नहीं आती। गीतांजली ने कहा, “मुझे ऑन-स्क्रीन दिखने में मजा आता है। कैमियो भूमिकाओं की शो में महत्वपूर्ण भूमिका होती है।
इन्हीं किरदारों के ईद-गिर्द शो के महत्वपूर्ण ट्विस्ट होते हैं। मैंने एक्िंटग डेब्यू ‘संगम’ से किया, जो एक लंबी भूमिका थी, लेकिन अब मैं एपिसोडिक और अतिथि भूमिकाओं का अधिक आनंद ले रही हूं।”
लोकसभा अध्यक्ष ने अन्नाद्रमुक, तेदेपा के 21 सांसदों को किया निलंबित…
वह ‘क्राइम पेट्रोल’ और ‘सावधान इंडिया’ जैसे धारावाहिकों में नजर आ चुकी हैं।