राजधानी से सटे गाजियाबाद में एक और दुष्कर्म की वारदात, नाबालिग छात्रों पर आरोप

गाजियाबादगाजियाबाद में एक और नाबालिग छात्रा के साथ रेप का मामला सामने आया है. यहां के मोदीनगर थाना क्षेत्र में एक नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया है.

गाजियाबाद

आपको बताते चले कि दुष्कर्म करने वाले भी दो नाबालिग छात्र हैं.  जिनमें से एक कक्षा 9 और दूसरा कक्षा 10 का छात्र है.  वहीं, दुष्कर्म पीड़िता कक्षा तीन की छात्र है. दोनों दोषी छात्रों की उम्र लगभग 13 और 14 साल बताई जा रही है. छात्र की मां ने बताया कि वह काम पर गई हुई थी और छात्रा घर पर अकेली थी.  तभी पड़ोस में रहने वाले दोनों छात्रों ने छात्रा के साथ घर में घुसकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.

किसानों के लिए आई बड़ी खबर, कृषि उत्पादों को कोने-कोने तक पहुंचायेगी ‘किसान रेल’

शाम को जब छात्रा की मां काम से घर लौटी तो छात्रा ने सारी घटना अपनी मां से बताई. जिसके बाद महिला छात्रा को लेकर मोदी नगर थाने पहुंची और दोनों आरोपी छात्रों के खिलाफ लिखित में सूचना दी. इसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपी छात्रों को गिरफ्तार कर लिया है और पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है.

 

LIVE TV