गाजियाबाद में सीएए को लेकर प्रदर्शन, लोगों ने की ये मांग

REPORT-JAVED CHAUDHARY

गाजियाबाद । नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और NRC के विरोध में पिछले कुछ महीनों से देशभर में लगातार विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहे हैं। प्रदर्शनकारी सरकार से लगातार यह मांग कर रहे हैं कि और वह CAA और NRC कानून को वापस लें।

इसी को लेकर पिछले कुछ दिनों से प्रदर्शनकारियों ने 29 जनवरी को भारत बंद का ऐलान किया था। इसी को देखते हुए आज गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र में भारत बंद का असर देखने को मिला। जहां पर बाजार बंद रहे। बाजारों के शटर पर NRC और CAA के विरोध में पोस्टर लगे मिले है।

सीएए और एनपीआर के खिलाफ प्रदर्शन को लेकर किए गए पुख्ता इंतजाम, भारत बंद के लगे पोस्टर

हालांकि किसी भी असामाजिक घटना को रोकने के लिए मसूरी थाना क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। वहीं दूसरी ओर स्थानीय लोगों का कहना है कि सरकार को इस कानून को वापस लेना चाहिए। इस कानून की वजह से हो रहे विरोध प्रदर्शन से उनके रोजगार कामकाज पर भी फर्क पड़ रहा है।

LIVE TV