गाजियाबाद के इंदिरानगर में पुलिस मुठभेड़ के दौरान 25 हजार का ईनामी बदमाश गिरफ्तार

रिपोर्ट:- जावेद चौधरी/गाजियाबाद

गाजियाबाद में पिछले 24 घंटे के अंदर अलग-अलग थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच 3 मुठभेड़ हुई हैं। सबसे पहली मुठभेड़ थाना साहिबाबाद इलाके में हुई.

जहां पर 25,000 के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया गया। वहीं दूसरी मुठभेड़ थाना इंदिरापुरम इलाके में हुई इस दौरान भी एक 25,000 के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया गया।

इनामी बदमाश गिरफ्तार

24 घंटे के अंदर ही तीसरी मुठभेड़ थाना घंटाघर कोतवाली इलाके में हुई। इस दौरान भी भाजपा नेता डॉ बीएस तोमर की हत्या में वांछित चल रहे 25,000 के शातिर इनामी बदमाश को धर दबोचा गया है।

पुलिस ने इस बदमाश के कब्जे से अवैध हथियार बरामद किए हैं। फिलहाल पुलिस इसका अन्य अपराधिक इतिहास भी खंगालने में लगी हुई है।

बता दे कि तीसरी मुठभेड़ की पूरी जानकारी देते हुए गाजियाबाद के एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि थाना मसूरी में हुए भाजपा नेता डॉ बीएस तौमर हत्याकांड का मुख्य अभियुक्त नौशाद उर्फ बकरी कोतवाली पुलिस द्वारा पुलिस मुठभेड के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है।

फर्रुखाबाद में बारिश से बढ़ा नदियों का जलस्तर, कटरी के इलाकों में कटान से जनजीवन प्रभावित

जिसके कब्जे से पुलिस ने अवैध असलाह बरामद बरामद किए हैं। उन्होंने बताया कि थाना कोतवाली पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान माल गौदाम रेलवे स्टेशन के पास एक संदिग्ध व्यक्ति को रोकने का इशारा किया गया।

पर वो नही रुका तथा भागते हुए जान से मारने की नियत से पुलिस पार्टी पर फायर किया गया।

पुलिस पार्टी की जवाबी फायरिंग में बदमाश  नौशाद उर्फ बकरी गोली लगने से घायल हो गया। जिसको गिरफ्तार कर अस्पताल मे भर्ती कराया गया है ।

LIVE TV