गाजियाबाद में यूनियन बैंक की महिला मैनेजर गिरफ्तार, 1 करोड़ 13 लाख 83 हजार 800 सौ रुपए गबन का आरोप

रिपोर्ट-जावेद चौधरी/गाजियाबाद

गाजियाबाद में यूनियन बैंक की महिला मैनेजर को गिरफ्तार किया गया है। प्रतिभा जैन नाम की इस बैंक मैनेजर पर घोटाले का आरोप है। दरअसल कुछ दिन पहले मसूरी इलाके के यूनियन बैंक के खाता धारक किसान के अकाउंट से लगभग 1 करोड रुपए की अमाउंट गायब हो गई थी।

बैंककर्मी गिरफ्तार

बाद में मामले में दो हैकर्स को गिरफ्तार किया गया था जिन्होंने एटीएम पिन और किसान के बंद पड़े मोबाइल नंबर का गलत इस्तेमाल करके रुपए निकाल लिए थे। लेकिन मामले में बैंक की मैनेजर का भी नाम सामने आया था। प्रतिभा जैन नाम की इस मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया गया है।

बाराबंकी का प्रियांशु है नया गूगल बॉय, चन्द सेकेंडों में बता देता हैं बड़े बड़े सवालों के जवाब

आरोपियों ने काफी शातिर तरीके से यह अमाउंट किसान के खाते में से निकाली थी। किसान को यह रकम मुआवजे के तौर पर मिली थी। बताया जा रहा है कि किसान का वह मोबाइल नंबर बंद हो गया था, जो बैंक में रजिस्टर था।

लेकिन आरोपियों ने उस सिम को शातिर तरीके से एक्टिवेट करा लिया। और अपने पास ओटीपी मंगवा कर 90 लाख से ज्यादा की रकम धीरे-धीरे करके निकाल ली थी। मामले की शिकायत के बाद यूनियन बैंक पर शिकंजा कसना शुरू हुआ और आज महिला मैनेजर की भी गिरफ्तारी हो गई।

LIVE TV