बाराबंकी का प्रियांशु है नया गूगल बॉय, चन्द सेकेंडों में बता देता हैं बड़े बड़े सवालों के जवाब

रिपोर्ट – सतीश कुमार बाराबंकी

यूपी के बाराबंकी जिले में एक प्राइमरी स्कूल के छात्र को लोग गूगल ब्वाय के नाम से पुकार रहे हैं, प्रियांशु यादव नाम के इस विलक्षण बालक प्रतिभा का धनी है। जनपद के त्रिवेदीगंज ब्लाक में करमेमऊ गढ़ी गांव में रहने वाले 5 वर्षीय प्रियांशु यादव को किसी भी बात की जानकारी देने पर एक बार मे याद कर लेता है और सवाल करने पर सेकेंडों में जवाब दे देता हैं.

google boy

विश्व मे किसी भी देश की राजधानी का नाम, राष्ट्रपति का नाम मियूजिकल इंस्टूमेंट हो फ्रूट या प्रदेश में सभी जिलों के नाम चंद सेकंडों में बता देता है। अपनी प्रतिभा के चलते प्रियांशु खूब सुर्खियां बटोर रहा है.

प्रियांशु सरकारी प्राइमरी स्कूल करमेमाऊ में कक्षा एक का छात्र है जो अपने तेज दिमाग के चलते पूरे स्कूल में बच्चो से लेकर अध्यापकों तक सभी लोगो का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहा है. प्रिंसिपल ने बताया कि प्रियांशु का स्कूल में दाखिला होने से पहले ही सारी बातों का ज्ञान था.

अमेठी में प्रेम प्रसंग के चलते युवती ने लगाकर की आत्महत्या, मौके पर पहुंची पुलिस

प्रियाशु को पूरे देश के नाम,सभी फलों के नाम,भारत देश के सभी राज्यो के नाम सभी राज्यो के मुख्यमंत्री के नाम यहाँ तक भारत के राष्ट्रपति,प्रधानमंत्री,गृहमंत्री,रक्षा मंत्री,सभी राज्यो के राज्यपाल आदि सभी चीजों के सवालों के जवाब सेकेंड में दे देता है.

प्रियांशु का स्कूल में दाखिला होने के बाद से कई अच्छे अच्छे स्कूलों से प्रियांशु को स्कूल में शिक्षा देने के लिए ऑफर आने शुरू हो गए हैं. लेकिन प्रियांशु के पिता ने प्राथमिक विद्यालय के अध्यापकों पर भरोसा जताते हुए उन सभी ऑफरों को इंकार कर दिया है प्रधानाध्यापक संतोष कुमार श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया हैं की ऐसे बच्चें कम ही देखने को मिलते हैं.

LIVE TV