गाजियाबाद में मिला रहस्यमई कंकाल, जांच के लिए भेजा गया सीएफएसएल लैब

रिपोर्ट- जावेद चौधरी/गाजियाबाद

गाजियाबाद में उपलों के ढेर में जला हुआ रहस्यमई कंकाल मिला है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। कंकाल किसका है यह पता लगाने के लिए उसे सीएफएसएल लैब भेजा गया है।

गाजियाबाद के कविनगर थाना क्षेत्र के रईस पुर गांव के बाहर उपलों में एक कंकाल मिला है। दरअसल यह कंकाल कुछ हड्डियों का एक ढेर है। गांव के लोगों ने पुलिस को सूचना दी कि उपलों में किसी ने आग लगा दी है।

मिला कंकाल

उसमें कुछ हड्डियां हैं। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और हड्डियों को जांच के लिए लैब में भेज दिया गया है। इलाके से दो लोग गायब भी हैं। लेकिन पुलिस अभी स्पष्ट तौर पर कह रही है कि पहले यह पता लगा लिया जाए कि वाकई हड्डियां इंसान की है या जानवर की है।

तस्करी रोकने को बहराइच के SSB कैम्प में हुई अहम् बैठक, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती के डीएम और एसपी रहे मौजूद

इस तरह हड्डियां इलाके में मिलने के बाद दहशत है। हर कोई जानना चाहता है कि रहस्यमई कंकाल किसका है। क्योंकि वह पूरी तरह से जल चुका है। और उसका ढांचा भी बिगड़ चुका है।

LIVE TV