गाजियाबाद में बुलंदी पर बदमाशों के हौसले, पेट्रोल पंप कर्मियों से 5 लाख की लूट

REPORT:-JAVED CHAUDHARY/GHAZIABAD

गाजियाबाद में बदमाशों के हौसले खासे बुलंद है। जिसके चलते बदमाश आए दिन मौका पाते ही एक नई वारदात को अंजाम देने में कामयाब हो रहे हैं। जिसके चलते मंगलवार को दिनदहाड़े बदमाशों के द्वारा निवाड़ी थाना क्षेत्र में पेट्रोल पंप के दो कर्मचारियों के साथ 500000  लूट की वारदात को अंजाम दे डाला। इस दौरान एक कर्मचारी को चोट भी आई और बदमाश हवाई फायरिंग करते हुए भागने में कामयाब हो गए। जिसकी सूचना आनन-फानन में स्थानीय पुलिस को दी गई सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने वहां लगे सीसीटीवी कैमरे के आधार पर इस पूरे मामले की जांच करते हुए बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।

पंप कर्मियों से लूट

जानकारी के मुताबिक थाना निवाड़ी क्षेत्र अंतर्गत इंडियन आयल का एक पेट्रोल पंप है। जहां से करीब 4:30 बजे  पेट्रोल पंप के कर्मचारी बाइक पर सवार होकर मोदीनगर स्थित बैंक में 500000 का कैश बैंक में जमा कराने जा रहे थे। इसी दौरान पहले से ही घात लगाए बैठे सेंट्रो में सवार बदमाशों के द्वारा दोनों कर्मचारियों के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया गया।

पेट्रोल पंप मालिक अजय त्यागी के अनुसार बदमाश पहले से ही रेकी कर रहे थे। क्योंकि वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे में सब कुछ साफ दिखाई दे रहा है। और जैसे ही कर्मचारी कैश लेकर निकले तो इसी दौरान बदमाशों के द्वारा हथियारों के बल पर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया । पेट्रोल पंप के मालिक अजय त्यागी ने बताया कि लूट के दौरान बदमाशों के द्वारा करीब 6 राउंड फायरिंग की गई।

गाजियाबाद में बेटे की हत्या को लेकर परिजनों ने निकाला कैंडल मार्च

उधर इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए सीओ एमपी सिंह का कहना है कि इस तरह का मामला सामने आया है। वहां पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ।जिसके आधार पर बदमाशों की तलाश की जा रही है और जल्द ही इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

LIVE TV